नारनौल, कानोड़ न्यूज । जिला में लिंगानुपात वर्तमान में 1000 लड़कों पर 873 है। लिंग अनुपात की स्थिति में और सुधार लाने के लिए हम सबका दायित्व है। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज अधिकारिता बोर्ड की मासिक बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।
डीसी ने सीएम विंडो, ग्राम संरक्षक, पीसीपीएनडीटी, राइट टू सर्विस एक्ट, परिवार पहचान पत्र, जल शक्ति अभियान, स्वामित्व, पेंशन संबंधित, एसएमजीटी, अंतोदय मेला, मनरेगा सहित सरकार की तमाम योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा भी की।
उन्होंने ग्राम संरक्षक की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम संरक्षक की रिपोर्ट 28 अप्रैल तक पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ सरला यादव को निर्देश दिए कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का सार्वजनिक स्थानों पर डिस्प्ले करवाएं ताकि आमजन को योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके। सीएम विंडो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी प्रतिदिन स्वयं पोर्टल को खोलकर शिकायतें चेक करें तथा समय पर शिकायत का समाधान करें।
डीसी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों से सीनियर सिटीजन के कार्ड के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने अप्रेंटिसशिप के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग सरकार के आदेशानुसार अपने कार्यालय में अप्रेंटिस रखें। इससे युवाओं को भी रोजगार व काम करने का अनुभव मिलता है। आयुष विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
इसके बाद डीसी मोनिका गुप्ता ने जिला कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली छात्रवृत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा कल्याण विभाग के सहायक अनुसंधान अधिकारी धर्मेंद्र को निर्देश दिए की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेधावी संशोधित छात्रवृत्ति योजना के तहत जिन छात्र-छात्राओं ने वर्ष 2022-23 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है तथा जिन छात्र छात्रों के आवेदन में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि है तो उसे दूर करने के लिए कैंप लगाएं। इस पर कल्याण विभाग के सहायक अनुसंधान अधिकारी धर्मेंद्र ने कहा कि आगामी 1 मई को लघु सचिवालय के नजदीक सभागार में सुबह 10 से 3 बजे तक कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं के आवेदनों में जो भी त्रुटि है उसे दूर किया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया, एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, सीटीएम डॉ मंगल सेन, सिविल सर्जन डा. रमेश चंद्र आर्य, जिला राजस्व अधिकारी रणविजय सिंह सुल्तानिया, सीएमजीजीए दिवाकर कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।