चरखी दादरी @ कानोड़ न्यूज । सरकार ने प्रदेश की बेटियों को स्वावलंबी और सशक्त बनाने के लिए आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना क्त्रियान्वित की है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
चरखी दादरी की उपायुक्त प्रीति ने इस बारे में कहा कि योजना लिंगानुपात में सुधार एवं बालिकाओं की शिक्षा के उचित अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से भी आरंभ की गई है। इस योजना के माध्यम से वे सभी बालिकाएं लाभ प्राप्त कर सकती हैं, जिनका जन्म 22 जनवरी, 2015 को या फिर उसके बाद हुआ है। सभी अनुसूचित जाति एवं बीपीएल परिवारों की बेटियां इस योजना का लाभ ले सकती हैं। सरकार द्वारा आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना के माध्यम से बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। यह राशि बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने पर ब्याज सहित बालिका के खाते में जमा की जाती है।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ बालिका तभी उठा सकेगी, जब वह अविवाहित होगी। परिवार की दूसरी बेटी को 5 साल तक हर वर्ष 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ हरियाणा के नागरिक ही उठा पाएंगे।