डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला के समारोह को सफल बनाने के लिए जजपा ने किए सघन दौरे

नारनौल @ कानोड़ न्यूज । गठबंधन सरकार में इस जिला में विकास की गंगा बह रही है। कई सारे नेशनल हाईवे बनने से अब दिल्ली-चंडीगढ़ एवं जयपुर को आना-जाना आसान हुआ है। इन कार्यों को संपन्न करवाने में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला का बहुत बड़ा योगदान है। अब दुष्यंत चौटाला सात मई को गांव गहली में जन सम्मान समारोह में आएंगे।

इस समारोह को भव्य सफल बनाने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। यह आह्वान जननायक जनता पार्टी के प्रदेश सचिव अशोक सैनी ने ग्रामीण दौरे में किया।

जननायक जनता पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार को गांव नसीबुपर, नांगतिहाड़ी, बडग़ांव, बड़कोदा, कुतबापुर, शहरपुर, नूनी, सलूनी, खतरीपुर, दुबालाना, जाट गुवाणा, गुवाणी व सुराणा गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान खतरीपुर के ग्रामीणों ने जजपा नेताओं को एक मांगपत्र भी सौंपा।

जजपा नेता ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार में सबसे ज्यादा विकास इस इलाके में हुआ है। नेशनल हाईवे के अलावा इस जिले में मेडिकल कॉलेज समेत अनेक विकासकारी योजनाओं को लागू किया गया है।

हलका अध्यक्ष सुरेंद्र पटीकरा ने कहा कि जननायक जनता पार्टी चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए आम आदमी के कल्याण एवं विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले एक-दो दिन में हलके के सभी गांवों में निमंत्रण दे दिया जाएगा और हमारे हलके से भारी संख्या में बुजुर्ग, युवा एवं महिलाएं समारोह में पहुंचेंगी।

समारोह के संयोजक एवं जजपा के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने लोगों से सात मई के जन सम्मान समारोह को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अब हमें सात मई को गहली के समारोह को सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोडऩी है। इस दौरे में जजपा नेताओं में रघुबीर सैनी, मैनेजर हरफूल, भोजराज, युवा प्रदेश महासचिव नवीन राव व सरदार गुरदीप सिंह आदि साथ थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!