गरीब परिवारों का कौशल विकास व उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय मेला 2 मई से

  • अंत्योदय मेले की तैयारियों को लेकर एडीसी अनुराग ढालिया ने ली बैठक
  • गरीबों का आर्थिक उत्थान में समर्पण व सेवा भाव के साथ कार्य करें अधिकारी : अनुराग

नारनौल @ कानोड़ न्यूज । गरीब परिवारों का कौशल विकास व उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत आगामी 2 से 25 मई तक जिला के सभी खंडों में अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों में सभी अधिकारी इन गरीबों का आर्थिक उत्थान करने के लिए पूरे समर्पण व सेवा भाव के साथ कार्य करें। यह निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने आज पंचायत भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा काउंसलिंग टीमों के लिए आयोजित बैठक में दिए।

एडीसी ने बताया कि यह योजना हरियाणा सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। मुख्यमंत्री की सोच है कि अंतिम पंक्ति में खड़े नागरिकों को समाज की मुख्यधारा में लाया जाए। इस कार्य में आप सभी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

उन्होंने बताया कि इन मेलों में 19 विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को कौशल विकास व स्वरोजगार के साथ जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए 13 जोनल टीम बनाई गई है। सभी बीडीपीओ तथा नगर पालिका और नगर परिषद के सचिव इसके हेड होंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले 3 अंत्योदय मेले लग चुके हैं। यह चौथा मेला है। इस मेले में भी पिछले मेलों की तरह सेवा भाव के साथ कार्य करें।

श्री ढालिया ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के 5832 परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

इस बैठक में सीएमजीजीए दिवाकर कुमार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सभी अधिकारियों व काउंसलिंग टीम को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया। इस मौके पर काउंसिलिंग टीमों को बुकलेट भी वितरित की गई।

जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने इस अंत्योदय मेले के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के बारे में अधिकारियों को बताया।

इस दौरान बीडीपीओ निशा तंवर, बीडीपीओ प्रमोद कुमार तथा डीआईओ हरीश शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!