महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । रविवार को ग्राम पंचायत गागडवास व बचीनी के सहयोग से प्रताप मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल महेंद्रगढ़ ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय गागड़वास में लगाया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कैंप कि शुरुआत ग्राम पंचायत गागड़वास के सरपंच अजय कुमार व ग्राम पंचायत बचीनी के सरपंच प्रतिनिधि मनीष कुमार ने प्रताप मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की टीम का माला पहनाकर स्वागत किया ।
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप में डॉक्टर देवेंद्र यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ , डा. निशा यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा. रोहित टांक जनरल फिजिसियन, मैनेजर अंशु मुदगिल, नर्सिंग ऑफिसर अजीत भांडोर , सुनील कुमार एलटी, धीरज कुमार फार्मासिस्ट और दीपक ने अपनी निशुल्क सेवाए दी ।
इस निशुल्क जांच शिविर में मुकेश चौहान व कुलदीप गागड़वास, समाजसेवी संदीप इंजीनियर बचानी, सतीश कुमार गागड़वास ने विशेष सहयोग किया। इस जांच शिविर में कुल 180 मरीजों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपनी निशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाकर निशुल्क दवाई ली।
इस अवसर पर गागड़वास के सरपंच अजय कुमार ,ग्राम पंचायत बचीनी के सरपंच प्रतिनिधि मनीष कुमार ने प्रताप हॉस्पिटल कि पूरी टीम के कार्य कि सराहना कि एवम उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व ग्रामीणों ने सहयोग किया|