महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘उड़ान‘ कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को करियर निर्माण में आवश्यक विभिन्न विषयों की जानकारी, प्रशिक्षण व मागदर्शन प्रदान किया जाएगा। इसके अंतर्गत विशेष रूप से विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के विशेषज्ञों द्वारा मॉक इंटरव्यू व टेस्ट के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि यह प्रत्येक पाठ्यक्रम के लिहाज से आवश्यक है कि विद्यार्थी अध्ययन के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र में रोजगार हेतु आवश्यक बदलावों को जाने-समझे और उनके लिए तैयार रहे।
ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विकास गर्ग ने आयोजन में उपस्थित मुख्य अतिथि फिडेस्टो प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री विपुल गर्ग व विशिष्ट अतिथि स्काईलार्क इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के श्री अमन गुप्ता का परिचय प्रतिभागियों से करवाया।
श्री विपुल गर्ग ने अपने संबोधन में कार्यक्षेत्र की वर्तमान स्थिति और उससे संबंधित अपने ज्ञान व अनुभवों को साझा किया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि श्री अमन गुप्ता ने विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम में उसकी उपयोगिता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर के प्रति समझ और मौजूदा समय के अनुरूप कार्यक्षेत्र की जानकारी रोजगार अर्जित करने में सदैव मददगार साबित होती है।
सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन में सहायक आचार्य इंजीनियर दीपक राणा, डॉ. मोहित मित्तल सहित विभाग के छात्र अभिज्ञान बरकतकी ने महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यक्रम का संचालन विभाग के विद्यार्थी आयुष शर्मा ने किया जबकि कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मोहित मित्तल ने ज्ञापित किया।