Mahendergarh : बाॅक्सिंग खेल में जिले की टीम का हुआ चयन – महीपाल कोच

महेंद्रगढ़़ @ कानोड़ न्यूज । सब जुनियर बाॅक्सिंग खेल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर महेंद्रगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बारे में जानकारी देते बाॅक्सिंग कोच महीपाल यादव बसई ने बताया कि यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में सब जुनियर बाॅक्सिंग खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

जिसमें 35 कि.ग्रा. भारवर्ग में हिमांशू प्रथम, 37 कि.ग्रा. भारवर्ग में जतिन, 40 कि.ग्रा. भारवर्ग में सूरज, 43 कि.ग्रा. भारवर्ग में हर्ष, 46 कि.ग्रा. भारवर्ग में आकाश, 49 कि.ग्रा. भारवर्ग में शुभम, 52 कि.ग्रा. भारवर्ग में रजत, 55 कि.ग्रा. भारवर्ग में अभय, 58 हिमांशू, 61 कि.ग्रा. भारवर्ग में अक्षय, 69 कि.ग्रा. भारवर्ग में गौरव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वही लड़कियों में 33 कि.ग्रा. भारवर्ग में कोमल, 35 कि.ग्रा. भारवर्ग में हिमानी, कि.ग्रा. भारवर्ग में श्रुति, 46 कि.ग्रा. भारवर्ग में ज्योति, 49 कि.ग्रा. भारवर्ग में दीति, 52 कि.ग्रा. भारवर्ग में गर्वी, 61 कि.ग्रा. भारवर्ग में दीखा, 64 कि.ग्रा. भारवर्ग में हिमांशी व 64 प्लस कि.ग्रा. भारवर्ग में हार्दिका प्रथम रही।

कोच ने बताया कि सोमवार को विजेताओं खिलाडियांे के लिए सम्मान समारोह कर उन्हें मेडल पहना करके सम्मानित किया।


गौरतलब है कि बीते 29 अप्रैल शनिवार को यादव धर्मशाला महेंद्रगढ़ में सब जुनियर बाॅक्सिंग प्रतिस्र्पधा आयोजित की गई थी। जिसमें जिले से सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसका शुभारंभ यादव सभा के प्रधान एडवोकेट अभयराम द्वारा किया गया था।


इस मौके पर बाॅक्सिंग कोच मुकेश, कोच उत्तम, कोच विष्णु, संस्कार भारती के एमडी संदीप व उनके साथ कोच सुनील सहित यादव सभा के पदाधिकारी व खिलाडी उपस्थित रहे।

Leave a Reply