- 25 मई तक खंडवार लगेंगे अंत्योदय मेले : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
- सरकार की लगभग 45 योजनाओं से जोड़ा जाएगा
नारनौल @ कानोड़ न्यूज । मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप गरीब परिवारों का कौशल विकास व उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 25 मई तक खंडवार चौथे चरण के अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगने वाला यह पहला मेला 2 से 4 मई तक राजकीय महिला कालेज अटेली में लगेगा। इसमें तीनों दिन के लिए 805 लाभार्थियों को बुलाया गया है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ के 5832 परिवारों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों में 19 विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को कौशल विकास व स्वरोजगार के साथ जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए 13 जोनल टीम बनाई गई है। सभी बीडीपीओ तथा नगर पालिका और नगर परिषद के ईओ तथा सचिव इसके जोनल हेड होंगे। इसके अलावा संबंधित एसडीएम इसके नोडल अधिकारी होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान इंचार्ज अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग डालिया तथा सचिव जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा होंगे।
डीसी ने बताया कि इन गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान करने के लिए राज्य सरकार ने यह अभियान चलाया है। इसमें सालाना 1.80 लाख रुपए कम आय वाले परिवारों को शामिल किया गया है। इन अंत्योदय मेलों के दौरान सरकार की लगभग 45 योजनाओं से इन परिवारों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए काउंसलिंग टीमों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इससे पहले प्री मेला काउंसलिंग भी की जा चुकी है। अब यह काउंसलिंग टीम सबसे पहले लाभार्थी को योजनाओं के बारे में बारीकी से जानकारी देगी। इन लाभार्थियों को मेले के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जाएगा।
खंडवार मेले का शैडयूल्ड जारी
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में 2 से 25 मई तक लगने वाले अंत्योदय मेलों के लिए जिला प्रशासन ने शेड्यूल जारी कर दिया है।
सबसे पहले 2 से 4 मई तक अटेली के राजकीय महिला कालेज में अंत्योदय मेला लगेगा। इसी प्रकार 5 व 6 मई को राजकीय कॉलेज निजामपुर में अंत्योदय मेला लगेगा। 8 को सीहमा ब्लॉक के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीहमा में व 9 को सतनाली ब्लॉक के कम्युनिटी सेंटर नियर गवर्नमेंट कॉलेज सतनाली में लगेगा।
इसके अलावा 10 से 12 मई तक कनीना में राजकीय कॉलेज कनीना में अंत्योदय मेला लगेगा। 15 से 17 मई को महेंद्रगढ़ में राजकीय कॉलेज महेंद्रगढ़ में अंत्योदय मेला लगेगा।
18 से 20 मई को नारनौल के लघु सचिवालय में अंत्योदय मेला लगेगा। इसी प्रकार 23 से 25 मई को नांगल चौधरी के राजकीय महिला कॉलेज में अंत्योदय मेला लगेगा।