Rewari : रेवाड़ी में बारिश के साथ ओलावृष्टि, तेज हवाओं ने ठंडक बढ़ाई

  • 5 मई तक मौसम खराब रहने का अलर्ट

रेवाड़ी @ कानोड़ न्यूज । हरियाणा के रेवाड़ी जिले में लगातार दिन भी झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। दोपहर को अचानक तेज बारिश शुरू हुई। करीब 35 मिनट तक तेज बारिश हुई। साथ ही बावल व आसपास के एरिया में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। इससे मौसम में ठंडक बढ़ गई है।

बता दें कि मौसम विज्ञान विभाग ने पूरे हरियाणा में 2 से 5 मई तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई हुई है। रेवाड़ी जिले की बात करें तो रविवार 30 अप्रैल से ही मौसम बदला हुआ है। हालांकि मंगलवार को दोपहर के समय रेवाड़ी में काफी तेज बारिश हुई। इसके अलावा आसपास के गांवों में ओलावृष्टि भी हुई।

बुधवार को तेज बारिश के बीच रेवाड़ी शहर में गुजरते वाहन।

बुधवार को तेज बारिश के बीच रेवाड़ी शहर में गुजरते वाहन।

डेढ़ बजे शुरू हुई तेज बारिश
बुधवार को लगातार दूसरे दिन सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर को काली घटाएं छाई और फिर तेज बारिश शुरू हो गई। शहर में 35 मिनट तक तेज बारिश हुई। इसके अलावा बावल एरिया में भी तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में बड़ी गिरावट हुई है। मई माह के अंदर मौसम पूरी तरह ठंडा बना हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की मंडियों में अभी फसलों की खरीद चल रही है। जिसकी वजह से कई जगह खुले आसमान तले रखी फसल भीग भी गई। हालांकि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद विभाग ने काफी हद तक खरीदी गई फसलों का उठान भी कर लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बचा है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!