- आवेदन ज्यादा होने पर 13 को निकलेगा ड्रा
महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । आखिरकार लगभग डेढ़ माह बाद शिक्षा विभाग को चिराग योजना के तहत आवेदन लेने की याद आ गई। एक अप्रैल से निजी व सरकारी स्कूल शुरू हो चुके हैं, ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा चिराग योजना यानी मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता और अनुदान योजना के तहत अब चार मई से दाखिले के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। चार मई यानी आज से प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। दाखिले के लिए 12 मई तक आवेदन निजी स्कूलों में लिए जाएंगे।
जो छात्र वर्तमान में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं, उन्हें ही योजना के तहत कक्षा तीसरी से बारहवीं तक निजी स्कूलों में प्रवेश दिया जा सकेगा। छात्र अपने ब्लॉक के एक से अधिक विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को योजना पत्र जारी कर दिया है।
स्कूल द्वारा छात्रों और अभिभावकों से प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड करेगा, जिन विद्यालयों में सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे, ऐसी स्थिति में प्रवेश के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा। यह ड्रा प्रक्रिया 13 मई को स्कूलों में पूरी की जाएगी। इसके अतिरिक्त स्कूल वर्ग वार सीटों का विवरण विभागीय साइट पर प्रदर्शित करेगा और नोटिस बोर्ड पर संबंधित स्कूल की सीटों को दर्शाएगा।
लाटरी ड्रा के बाद मुख्य सूची में सफल विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित तिथि तक दाखिला न लेने पर उनकी रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों के दाखिले 26 से 31 मई तक किए जाएंगे। इस दाखिला अवधि में डीईओ, डीईईओ संबंधित स्कूलों में विभागीय मनोनीत सदस्य नियुक्त करेंगे। इसके लिए वह स्कूल के नजदीक के बीईओ, सरकारी स्कूल के किसी प्राचार्य, मुख्याध्यापक, पीजीटी या अध्यापक को नियुक्त कर सकेंगे। जस मान्यता प्राप्त निजी स्कूल को अभिभावक या छात्र द्वारा आवेदन पत्र दिया जाएगा, वह स्कूल रसीद भी देगा।
1.80 लाख रुपये से कम वाले कर सकेंगे आवेदन
पत्र के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र जिनके माता-पिता की आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है। उनकी आय परिवार पहचान पत्र की वार्षिक सत्यापित आय से मान्य होगी। इस योजना के तहत केवल वही छात्र पात्र होंगे, जिन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष में सरकारी स्कूलों से शिक्षा प्राप्त की है। छात्र के पास पिछले स्कूल का स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र और परिवार पहचान पत्र होना चाहिए।
224 निजी स्कूलों ने दिखाई 9368 सीटें
चिराग योजना के तहत प्रदेश के 224 निजी स्कूलों में ही विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। इन 224 स्कूलों द्वारा 9368 सीटें दिखाई है। इसमें तीसरी कक्षा के लिए 798, चौथी कक्षा के लिए 785, पांचवीं कक्षा के लिए 783, छठीं कक्षा के लिए 647, सातवीं कक्षा के लिए 648, आठवीं कक्षा के लिए 663, नौवीं कक्षा के लिए 1367, दसवीं कक्षा के लिए 1270, 11वीं कक्षा के लिए 1254 और 12वीं कक्षा के लिए 1153 सीटें दिखाई गई हैं।
किस जिले में कितने निजी स्कूलों में होंगे दाखिले
जिला स्कूलों की संख्या
अंबाला 8
भिवानी 19
चरखीदादरी 6
फतेहाबाद 16 गुरुग्राम 3
हिसार 25
झज्जर 4
जींद 18
कैथल 15
करनाल 2
कुरुक्षेत्र 16
महेंद्रगढ़ 3 नूंह 4
पलवल 1
पंचकूला 5
पानीपत 19
रेवाड़ी 6
रोहतक 3
सिरसा 27
सोनीपत 17
यमुनानगर 7