हरियाणा के 15 हजार गेस्ट टीचरों को राहत, CM का 4% वेतन में बढ़ोतरी का फैसला

  • 1 जनवरी 2023 से लागू होंगी बढ़ी दरें

चंडीगढ़ @ कानोड़ न्यूज । हरियाणा सरकार ने स्कूलों में कार्यरत अतिथि अध्यापकों के वेतन में बढ़ोतरी की है। गेस्ट टीचर को अब 4% बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। बढ़ोतरी की दरें पहली जनवरी, 2023 से लागू होंगी। सरकार ने नियमित कर्मचारियों की तर्ज पर अतिथि अध्यापकों के वेतन में वृद्धि की है। पिछले दिनों ही सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4% इजाफा किया था। स्कूलों में 15 हजार के लगभग गेस्ट टीचर कार्यरत हैं।

कानून बनाकर दी जॉब गारंटी
भाजपा ने 2014 के चुनावी घोषणा-पत्र में सत्ता में आने के बाद अतिथि अध्यापकों को नियमित करने का वादा किया था। हालांकि, भाजपा कानूनी कारणों से अपना यह वादा तो पूरा नहीं कर पाई, लेकिन विधानसभा में कानून बनाकर इन शिक्षकों को जॉब की गारंटी दी है। इस कानून के तहत गेस्ट शिक्षकों को हटाया नहीं जाएगा, बल्कि नियमित शिक्षकों की तरह इन्हें भी 58 वर्ष होने के बाद सेवानिवृत्त किया जाएगा।

42% हो चुका महंगाई भत्ता
हरियाणा सरकार सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे राज्य के सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता (DA) 4% बढ़ाने की घोषणा कर चुकी है। सरकार के वित्त विभाग की ओर से आदेश के अनुसार, DA मूल वेतन पर मौजूदा 38% से बढ़ाकर 42% कर दिया गया है। यह एक जनवरी, 2023 से प्रभावी होगा।

आदेश अनुसार, बढ़ा हुआ DA अप्रैल के वेतन के साथ मिलेगा और जनवरी से मार्च, 2023 तक का बकाया मई में दिया जाएगा।

यहां देखें ऑर्डर की कॉपी …

Leave a Reply