Mahendergarh : बुजुर्गों की तरह दिव्यांगजनों की भी पेंशन अब फैमिली आईडी से बनेगी, आवेदन करने की आवश्यकता नहीं

महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । अब बुढ़ापा पेंशन के साथ दिव्यांगजनों की पेंशन(pension) भी सीधे फैमिली आईडी(family id) से बननी शुरू हो गई है। इसके लिए भी अब पात्रजनों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। अप्रैल माह की बात करें तो समाज कल्याण विभाग के माध्यम से बुजुर्गों की 500, दिव्यांगजनों की करीब 50 तो 100 के करीब विधवा पेंशन के नए पात्र बने हैं। इस बार जिले में काफी पात्र लाेगाें की पेंशन किसी तकनीकी कारण से रूकी है, जो विभाग के अनुसार आगामी सप्ताह में उनके खाते में आ जाएगी। इसके लिए लाभार्थी को कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है।

जिन पात्रों को पेंशन मिल चुकी व जिनकी रुकी है उन्हें अभी मार्च माह की पेंशन के रूप में 2500 रुपए ही मिले हैं या मिलेंगे। जबकि अप्रैल माह की पेंशन 250 रुपए की वृद्धि के साथ लाभार्थियों को 2750 रुपए मिलेंगे। बता दें कि जिले में कुल एक लाख 30 हजार लाभार्थियों में 88 हजार के करीब बुढ़ापा, 27 हजार से अधिक विधवा तथा 7 हजार के लगभग दिव्यांगजन व अन्य कैटेगरी में भी पेंशन के पात्र हैं। पहले बुजुर्गों को बुढ़ापा पेंशन(old age pension) में नाम जुड़वाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। काफी समय पहले ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया था, परंतु बाद में इसे ऑनलाइन किसी भी सीएससी से आवेदन करने की सुविधा दी गई। बीते करीब एक वर्ष से बुजुर्गों की पेंशन फैमिली आईडी के आधार पर अपने आप बननी शुरू हो गई थी।

अप्रैल में फैमिली आईडी के आधार पर 500 नए बुजुर्गों को मिली पेंशन

सरकार ने अप्रैल माह से दिव्यांगजनों की पेंशन भी फैमिली आईडी से बनानी शुरू कर दी है। अप्रैल माह में जहां फैमिली आईडी के आधार पर 500 नए बुजुर्गों को पेंशन का लाभ मिला है, वहीं दिव्यांगजनों की अप्रैल माह में फैमिली आईडी के आधार पर जारी हुई पहली सूची में जिले के करीब 50 लाभार्थियों को पेंशन की पात्रता मिली है। अब चंड़ीगढ़ से मई माह की सूची जारी होगी जिसमें भी जिले के सैकड़ों बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!