- जल शक्ति अभियान “कैच द रेन” का मुख्य मकसद जल का संचयन व संरक्षण : मनोज कुमार
नारनौल @ कानोड़ न्यूज । आने वाले बरसात के मौसम में अगर भारी बारिश होती है तो हमारे बांध कितने मजबूत और सुरक्षित हैं इसी बात की तस्दीक करने के लिए आज एसडीएम मनोज कुमार ने विभिन्न गांव के बांधों का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने बाढ़ नियंत्रण के लिए बामणवास, आजमाबाद मौखुता, गोलवा, छापड़ा बीबीपुर, मुसनौता, पांचनौता, बायल, ढाणी ठाकरान व गंगूताना गांव में स्थित बाधों का निरीक्षण किया ताकि बरसात का पानी फ्लो करके दूसरी जगह ना जाए।
एसडीएम ने कहा कि जल शक्ति अभियान: कैच द रेन का मुख्य मकसद यही है कि हम विभिन्न तरीकों से जल का संरक्षण में संचयन करें।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण किए गए सभी बांधों की स्थिति सही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे जहां भी निर्माण कार्य शेष बचा है उसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए।
उन्होंने बताया कि पानी के संरक्षण व संचयन के लिए यह बांध बहुत ही उपयोगी है। ऐसे में अधिकारी समय-समय पर इन का निरीक्षण करते रहें। उन्होंने बताया कि जिला में लाखों लीटर पानी संचित होगा। इन बातों से आसपास के क्षेत्रों में भी धीरे-धीरे जल स्तर में काफी सुधार हो रहा है। राज्य सरकार की यह योजना बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही है। आने वाले समय में लगातार पानी रहने से इस क्षेत्र में जमीनी पानी में और अधिक सुधार होगा।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन नितिन भार्गव तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।