सिहमा में अंत्योदय मेला संपन्न, कल सतनाली में लगेगा एक दिवसीय मेला

  • सतनाली में 254 लाभार्थियों को बुलाया मेले में
  • अधिकारी खुद करवा रहे कागजी कार्रवाई पूरी

महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिहमा में लगाया गया एक दिवसीय अंत्योदय मेला सोमवार को संपन्न हुआ। मेले में 182 लाभार्थियों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने के लिए अपना पंजीकरण करवाया। अब 9 मई को कम्युनिटी सेंटर सतनाली में अंत्योदय मेला लगेगा। सतनाली में 254 लाभार्थियों को बुलाया गया है।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत  परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से नीचे है उन परिवारों को इन मेलों में बुलाया जाता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। मुख्यालय स्तर पर समय-समय पर इस योजना की समीक्षा होती रहती है। गरीब लोगों का आर्थिक उत्थान करने के लिए यह योजना बहुत ही बेहतरीन योजना है। इन मेलों के माध्यम से गरीबों का आर्थिक उत्थान होगा।

उन्होंने बताया कि सिहमा में एक दिवसीय अंतोदय मेले में कुल 182 लाभार्थियों ने मेले में आकर अपना पंजीकरण करवाया। मेला स्थल पर मुख्य द्वार पर ही स्थापित हेल्प डेस्क के माध्यम से लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। काउंसलिंग करने के बाद लाभार्थी की इच्छा के अनुसार उसे संबंधित विभाग के डेस्क के पास भेजा जाता है। यहां अधिकारी खुद कागजात संबंधित सारी  कार्रवाई पूरी करवाते हैं।

उन्होंने बताया कि यह योजना गरीब परिवारों के उत्थान पर केंद्रित है। 

इस योजना के सचिव एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि अब 9 मई को कम्युनिटी सेंटर सतनाली में मेले का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सभी लाभार्थियों की प्री मेला काउंसलिंग भी की गई है ताकि इन्हें योजनाओं के बारे में अच्छी तरह से जानकारी रहे।

 इस दौरान सीएमजीजीए दिवाकर एलडीएम विजय सिंह और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!