स्टेट हाइवे पर उड़ती धूल ने किया जीना मुहाल, लोग बोले- पैचवर्क नहीं करवा सकते तो पानी का छिड़काव ही करवा दो

महेंद्रगढ़ @ कानोड न्यूज | शहर में स्टेट हाइवे पर बरसात के बाद फिर से हालात खराब हो गए हैं। गड्ढों के अलावा दिनभर उड़ती धूल से आसपास के लोग बुरी तरह से परेशान है। आसपास के लोगों ने स्टेट हाइवे का निर्माण तीव्रगति से चलने पर खुशी जताई परंतु साथ ही इस बात पर नाराजगी भी जताई कि निर्माण कार्य पूरा होने तक शहर के अंदर दिनभर उड़ती धूल व गहरे गड्ढों की परेशानियों से निजात दिलवाई जाए।

वर्षों से बदहाली पर आंसू बहा रहे स्टेट हाइवे 148बी के दिन फिरने लगे और बीते करीब 6 माह पहले इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था। महेंद्रगढ़ शहर के अंदर इस मार्ग के बद से बदतर हालात है। थोड़ी सी बरसात के बाद ही इस मार्ग पर पैदल तो बहुत देर की बात वाहन चालक भी जान जोखिम में डालकर सफर करते हें।

इस बार बार-बार बरसात आने के कारण मार्ग के हालत बार-बार खराब होते रहे हैं। अब बीते दिनों आई बरसात के बाद फिर से जगह-जगह गड्ढे बनने से परेशानियां बढ़ गई है। व्यापारी, रमेश मिस्त्री, मंजीत कुमार, मुंशीराम, ललित मास्टर, जितेन्द्र एडवोकेट, कमलेश सैनी मिस्त्री, कालूराम, मनोज कुमार आदि ने बताया कि शहर में इस मार्ग के दोनों ओर स्थित प्रतिष्ठानों के व्यापारी व निवासी रोड के हालात को लेकर काफी परेशान है। बंद शीशे वाले प्रतिष्ठानों के व्यापारियों का तो फिर भी बचाव रहता है परंतु ओपन दुकानों , टायर पेंचर व अन्य मिस्त्रियों को दिनभर धूल फांकने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

प्रशासन द्वारा व्यापारियों को दिनभर उड़ती धूल-मिट्‌टी से बचाने के लिए टेंकरों से पानी छिड़कवाने का कार्य बीते कई माह से करवाया जा रहा है परंतु अब गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और रोड पर पानी भी कभी डाला जा रहा है तो कभी नहीं डाला जा रहा। जो पानी छिड़का जाता है वह जल्दी ही सूख जाता है और धूल के गुब्बार दिनभर उड़ने से लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं।

बरसात के बाद रोड पर रेगुलर पानी नहीं छिड़के जाने से लोग काफी परेशान है। व्यापारियों ने रोड पर हल्का पेंचवर्क करने या फिर रेगुलर प्रतिदिन पानी छिड़काव करवाने की मांग की है।

Leave a Reply