- नारनौल, नांगल चौधरी व निजामपुर क्षेत्र के जोहडों में नहरी पानी भरा, पशुओं को नहीं होगी पानी की किल्लत
नारनौल @ कानोड़ न्यूज । महेंद्रगढ़ जिला के सबसे सूखे इलाकों में भी इस बार नहरों से तालाबों में पानी भरा गया है। वहीं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला के सभी जलघर भी पानी से भर चूके हैं। हरियाणा सरकार की सभी गांवों में नहर से जोहड़ तक आरसीसी पाइप लाइन दबाने की योजना को सिंचाई विभाग ने सिरे चढ़ाकर क्षेत्र के लोगों को काफी बड़ी राहत दी है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि इस कार्य के अलावा लगातार चल रहे जल शक्ति अभियान व अटल भूजल योजना से भी जिला में जल स्तर में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि तीन खंडों में जोहड़ों में पानी भरने में काफी परेशानी आ रही थी। अब वह दिक्कत लगभग खत्म हो चुकी है।
डीसी ने बताया कि राजस्थान की सीमा के साथ लगते नारनौल, निजामपुर तथा नांगल चौधरी खंड में नारनौल डिस्ट्रीब्यूटरी से मुख्यत: दोचाना डिस्ट्रीब्यूटरी, नोलपुर, हसनपुर डिस्ट्रीब्यूटरी एवं शहबाजपुर डिस्ट्रीब्यूटरी निकलती है। इसके बाद इन तीनों डिस्ट्रीब्यूटरी से 10 अन्य छोटी नहरें निकलती है । इन सभी नहरों में उपलब्ध पानी से लगातार 15 दिन नहर चलाकर क्षेत्र के लगभग सभी जोहड़ों को नहरी पानी से भरने का कार्य किया गया है ताकि आने वाले गर्मी के मौसम में पशु एवं पक्षियों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके तथा निरंतर गिर रहे भूमिगत जल स्तर में भी सुधार हो सके।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी गांवों में नहर से जोहड़ तक आरसीसी पाइप लाइन दबाने का कार्य सिंचाई विभाग द्वारा पिछले दो-तीन सालों से किया जा रहा है और सभी गांवों में पानी भरने का सार्थक प्रयास किया गया है।
सभी गांवों के जोहड़ों के अलावा नारनौल डिस्ट्रीब्यूटररी पर पड़ने वाले वाटर वर्क्स टैकों, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के दो टैंक व गांव मंडलाना के वाटर वर्क्स टैंकों में नहरी पानी डालकर क्षेत्र में पीने के पानी की आपूर्ति करने के लिए लबालब भर दिए हैं ताकि आने वाली गर्मी के मौसम में पीने के पानी की किल्लत ना हो।
ऐतिहासिक सरोवर शोभा सागर में भी डाला नहरी पानी
नारनौल माइनर की टेल से शहर के ऐतिहासिक सरोवर शोभा सागर में भी नहरी पानी डालकर भरने का सार्थक प्रयास किया गया है। इस सरोवर में नहरी पानी डालने से सैकड़ों मछलियों की जान बचाई गई है। इस सरोवर को भरने के आदेश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने दिए थे।
इस बार विभाग ने क्षेत्र के जोहड़ों को नहरी पानी से भरने के लिए एक कार्यक्रम तैयार किया था और उसी कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाकर काफी हद तक क्षेत्र के जोहड़ भरने में सफलता हासिल की है और भविष्य में भी हमारा क्षेत्र के सभी जोहड़ों को नहरी पानी से भरने का कार्यक्रम रहेगा ताकि पीने के पानी की किल्लत ना हो।
इन गांवों में आरसीसी पाइप लाइन से भरा पानी
सिंचाई विभाग के एसई राजेश खत्री ने बताया कि नांगल चौधरी के विधायक डॉ अभय सिंह यादव द्वारा बार-बार मुख्यालय पर किए गए प्रयासों से कई बेहतरीन प्रोजेक्ट मिले हैं।
गांव ढाणी किरारोद अफगान, मंडलाना, गहली, महरमपुर, जाखनी खोडमा, बापडौली, चिण्डालिया, जैलाफ, बास किरारोद उमराबाद डोहर खुर्द, डोहर कला, बलाहा कला, बलाहा खुर्द, बदोपुर, दौचाना, भांखरी, हमीदपुर, जादूपुर, ताजीपुर, नांगल शालू, दौंगली, कारोता, कमानिया, खातोली जाट, खातोली अहीर, छापडा बीबीपुर, धौलेडा, मेघोत हाला, मेघोत बिन्जा, शैदअलीपुर, शहबाजपुर, लूजोता, नांगल पीपा, रघुनाथपुरा, हसनपुर, रामबास, कारोली, मारोली, अमरपुर व जौरासी आदि सैकड़ों गांवों में नहरी पानी डालकर भरने का सार्थक प्रयास किया गया है।
लिफ्टिंग प्रणाली से यहां भरा पानी
सिंचाई विभाग के एसई राजेश खत्री ने बताया कि कुछ गांवों के जोहड़ नहर से काफी ऊंचाई पर स्थित है उनको भी लिफ्टिंग प्रणाली द्वारा नहरी पानी डालकर भरने का सार्थक प्रयास किया गया है। लिफ्टिंग प्रणाली द्वारा गांव नांगल काठा के दो, धानोता , दनचोली के दो, नापला, पवेरा, आजमाबाद मोखुता, निजामपुर , सरेली, गांवड़ी जाट, नयागांव, इस्लामपुरा, रोपड सराय आदि गांव में नहरी पानी पहुंचाकर जोहड़ भरने का कार्य किया गया है।
पांच दिन बाद बूस्टिंग स्टेशन धोलेडा से मूसनोता, पांचनोता तथा बायल में डाला जाएगा नहरी पानी
लिफ्टिंग प्रणाली द्वारा मूसनोता , पांचनोता एवं बायल में नहरी पानी डालने का कार्य आगामी 5 दिनों में बूस्टिंग स्टेशन धोलेडा में एकत्रित पानी को लिफ्टिंग प्रणाली द्वारा नहरी पानी डालने का कार्य किया जाएगा।