नारनौल @ कानोड़ न्यूज । जिला बागवानी विभाग की ओर से चलाए जा रहे बागवानी जागरूकता कार्यक्रमों का आज भिवानी उद्यान विभाग से उपनिदेशक डा. आत्मप्रकाश ने गांव फैजाबाद, बजाड़़, मुलोदी व पाथेड़ा में आयोजित जागरूकता कैंपों का निरीक्षण किया।
उपनिदेशक डा. आत्मप्रकाश ने कहा कि बागवानी जागरूकता कैंप का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बागवानी विभाग की सभी योजनाओं के बारे अवगत करवाना तथा बागवानी फसलों का क्षेत्र बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि किसानों को बागवानी के बारे में जागरूक करने के लिए जिले के प्रत्येक गांव में बागवानी जागरूकता कैंप लगाया जाएगा।
इस मौके पर बागवानी विकास अधिकारी डा. सांवलमल चौधरी ने बताया कि बागवानी विभाग किसानों के लिए अनेक योजनाए चला रहा है। बाग लगाना, सब्जी उत्पादन, प्लास्टिक मल्चिंग व टनल, बांस पर सब्जी की खेती, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, एकल जल तालाब, एन्टी बर्डनैट एवं बागवानी यंत्र इत्यादी के बारे में अनुदान के लिए विस्तारपूर्वक बताया।
इन स्कीमों का लाभ उठाकर किसान अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं। टिशू कल्चर खजुर बाग के लिए 70 प्रतिशत अनुदान 1 लाख 40 रुपए प्रति एकड़ दिया जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। बागवानी फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना चलाई जा रही है। इसमें किसान एचओआरटी हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करवांए।
यह योजना किसानों को सब्जियों, फलों व मसालों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले जोखिम से मुक्त कर फसल लागत की भरपाई करने में कारगर साबित होगी। बागवानी किसानों को विभिन्न कारणों से भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है। फसलों में ओलावृष्टिी, पाला, बाढ़, बादल फटना, आंधी तुफान, ज्यादा तापमान व सूखा जैसी आपदाओं से उन्हे नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन अब इस योजना के तहत सब्जियों फल और मसाले की फसलों को सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाया जा रहा है।