नारनौल @ कानोड़ न्यूज । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचकूला में विश्व रेडक्रॉस दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल एवं हरियाणा रेड क्रॉस के अध्यक्ष बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शिरकत की।
जिला रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता ने महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को महेंद्रगढ़ जिले की नारनौल स्थित एतिहासिक धरोहर जल महल का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम में उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता ने रेड क्रॉस की टीम के साथ विभिन्न प्रदर्शनी एवं गतिविधियों में भाग लिया।
मुख्यातिथि ने जिला शाखा नारनौल की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी गतिविधियों के स्टाल के रूप में लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला शाखा द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों के लिए जिला शाखा की सराहना की।
इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता ने रेड क्रॉस की ओर से चलाई जा रही गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर हार्ट अस्पताल एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में जिले के लगभग 300 गांवों में स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अब तक लगाए जा चुके 16 कैंपों में 3147 लाभार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की। उन्होंने बताया कि एचबी, ईसीजी, फिजियो, आंखों व दांतों की जांच के साथ निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला शाखा की ओर से प्रदर्शनी के साथ डा. एसपी सिंह, मनोज मित्तल, जयपुर हार्ट अस्पताल से मैनेजर ओमप्रकाश, राजकुमार, उमराव सिंह व सुनील कुमार उपस्थित थे।