सतनाली में लगा एक दिवसीय अंत्योदय मेला संपन्न, अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ

सतनाली @ कानोड़ न्यूज । अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आज सतनाली के कम्युनिटी सेंटर में लगे एक दिवसीय अंत्योदय मेले का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों के साथ बातचीत की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। आज लगे मेले में कुल 152 लाभार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया।

एडीसी ने कहा कि अंत्योदय की भावना के साथ गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना चलाई गई है। अंत्योदय मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है।

इसमें परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 1.80 से नीचे की वार्षिक आय वाले चिन्हित परिवारों को आमंत्रित करते हुए योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। यह योजना गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए शुरू की गई है। 

उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय मेले इस वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय मेलों में 19 विभागों द्वारा स्टाल लगाई जाती है।

 एडीसी ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए मेले में हैल्प डैस्क भी बनाए गए हैं। इन पर लोगों का न केवल पंजीकरण किया जा रहा है बल्कि पात्र व्यक्ति का सही मार्गदर्शन किया जा रहा है तथा संबंधित विभाग की स्टॉल तक भेजकर योजना का लाभ दिया जा रहा है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, सीएमजीजीए दिवाकर कुमार, एलडीएम विजय सिंह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मनोज कुमार व लेखाकार हनुमान सिंह के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!