कनीना के राजकीय कालेज में कल से लगेगा अंत्योदय मेला

  • तीन दिवसीय मेले में 845 चयनित लाभार्थियों को बुलाया

महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगने वाले मेलों की श्रृंखला में 10 से 12 मई तक कनीना के राजकीय कालेज में अंत्योदय मेले का आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय मेले में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पहले से ही चिन्हित 845 लाभार्थियों को बुलाया गया है।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि इस मेले के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कनीना में 3 दिन तक लगने वाले इस मेले के लिए लाभार्थियों को फोन के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी प्री काउंसलिंग की जा चुकी है ताकि लाभार्थी स्कीम को अच्छी तरह से समझ सकें।

एडीसी ने कहा कि इस मेले में लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी उनकी सहायता के लिए सबसे पहले हेल्प डेस्क बनाया गया है। इसके बाद अलग-अलग काउंसलिंग टीमें बनाई गई है जो इन लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में जानकारी दे रही हैं।

योजना का चयन करने के बाद लाभार्थियों को संबंधित विभाग के डेस्क पर भेजा जा रहा है जहां पर अधिकारी खुद इनके कागजात पूरे करवाने में मदद कर रहे हैं।

उन्होंने सभी लाभार्थियों से आह्वान किया है कि वे इस मेले में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का फायदा उठाएं। ये मेले गरीब लोगों का कौशल विकास तथा उन्हें स्वरोजगार के साथ जोड़ने के लिए लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply