रेवाड़ी @ कानोड़ न्यूज । हरियाणा के रेवाड़ी में एक एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर महिला का मोबाइल चोरी हो गया। ट्रेन चंडीगढ़ से साबरमती जा रही थी। जब ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन से निकली तो महिला को मोबाइल चोरी होने का पता चला।
पीड़िता ने किसी की मदद से अपने बेटे को कॉल की और फिर बेटे ने ट्वीट कर PMO, गृहमंत्री और RPF से मदद मांगी। ट्रेन जब राजस्थान के आबू रोड स्टेशन पर पहुंची तो RPF के जवानों ने महिला की मदद की। इसके बाद रेवाड़ी जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है।
चंडीगढ़ से सवार हुई थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात के गांधीनगर में गांव नांदोल भावसार निवासी शिल्पा बेन दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में चंडीगढ़ से सवार हुई थी। उनका फोन सीट पर ही चार्जिंग पर लगा हुआ था और रात 12 बजे के करीब उन्हें नींद आ गई। करीब एक घंटे बाद जब उनकी आंख खुली तो ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन से रवाना हो चुकी थी। जागने के बाद उन्होंने देखा तो चार्जिंग लगाया गया मोबाइल सीट से गायब था। महिला ने यात्रियों से मोबाइल के बारे में पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया।
बेटे ने ट्वीट कर मांगी मदद
महिला ने एक अन्य यात्री के मोबाइल से अपने बेटे को मोबाइल चोरी के बारे में जानकारी दी। उनके बेटे ने ट्वीट कर आरपीएफ, पीएमओ व गृह मंत्री अमित शाह के ट्विटर अकाउंट पर उनकी मां के साथ हुई घटना की सूचना दी। ट्रेन आबू रोड स्टेशन पर पहुंची तो रेलवे सुरक्षा के जवान ट्रेन में शिल्पा के पास पहुंचे और एक फार्म भरा।
उन्होंने बताया कि वह जिस भी स्टेशन पर उतरे, वहां जीआरपी थाना में अपनी शिकायत दर्ज करा दे। साबरमती पहुंचने पर महिला ने जीआरपी को चोरी की शिकायत दी। इसके बाद रेवाड़ी जीआरपी को महिला की जीरो FIR मिली है। पुलिस ने अब रेवाड़ी में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े –
- तिवारी गोसेवक के साथ-साथ समाज के सजग प्रहरी थे : रामविलास शर्मा
- School Bus Accident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, ईद के दिन भी खुला है स्कूल
- बाबा जयरामदास धर्मशाला में हुआ आठ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ
- BREAKING NEWS : नारनौल में JJP को बड़ा झटका:नप चेयरमैन कमलेश सैनी ने छोड़ी पार्टी
- चौ. धर्मबीर सिंह ने पंच से की थी शुरुआत, अब सर्वोच्च पंचायत में कर रहे भिवानी-महेंद्रगढ़ का प्रतिनिधित्व