हांसी पुलिस ने पांच हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्त

हांसी @ कानोड़ न्यूज । एडीजीपी हिसार मण्डल हिसार श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देशन में गठित विशेष टीम ने संगीन अपराधिक वारदातों मे वांछित व 5 हजार रुपये के एक इनामी अपराधी को काबू कर गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी सदर थाना में 20 अप्रैल को सदर थाना में दर्ज धारा 392, 397 आईपीसी व 25/54/59 आर्म्स एक्ट तथा मारपीट कर रुपये लूटने के एक मामले वांछित था, पुलिस द्वारा लूटपाट के आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पकड़े गए आरोपी की पहचान बुडाना निवासी कपिल के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष चन्द्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बड़सी निवासी जगजीत व सोनू के साथ 20 अप्रैल 2022 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रात करीब 12 बजे उस वक्त मारपीट कर 52 हजार रुपए लूट कर ले गए थे जब वे राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में सीएनजी डलवाने के लिए गए थे।

पुलिस ने बड़सी निवासी जगजीत की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित थाना में केस दर्ज कर नियमानुसार गिरफ्तार किया। हांसी पुलिस द्वारा कार्रवाई कर आगामी अनुसंधान किया जा रहा है।

ये भी पढ़े –

Leave a Reply