बल्लभगढ़ @ कानोड़ न्यूज । पत्रकारिता में नारदीय दृष्टि एवं चिंतन होना चाहिए जो सत्य और तथ्यों पर आधारित हो, जो देश की सांस्कृतिक एवं भौगौलिक विरासत को संजोने का कार्य करे। पत्रकारिता नारदीय दृष्टि संभावित समस्याओं के समाधान खोजने में सहायक होती है।
उक्त विचार आज बल्लबगढ़ में स्थित अग्रवाल कॉलेज के सभागार में विश्व संवाद केंद्र द्वारा आयोजित नारद जयंती समारोह के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं टीवी पैनालिस्ट प्रो. हर्षवर्धन त्रिपाठी ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि सत्ता सिंहासन से प्रश्न पूछना पत्रकार का कर्म भी है और धर्म भी लेकिन प्रश्न के मूल में जनहित हो, राष्ट्रहित हो। प्रश्न के मूल में राजनीतिक अथवा व्यक्तिगत स्वार्थ यदि छिपे हों तो वह पत्रकारिता पत्रकारिता के सिद्धांतों तथा सामाजिक दायित्वों के विपरीत होती है और राष्ट्र हित को क्षति पहुंचाती है।
यह भी पढ़े –
- तिवारी गोसेवक के साथ-साथ समाज के सजग प्रहरी थे : रामविलास शर्मा
- School Bus Accident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, ईद के दिन भी खुला है स्कूल
- बाबा जयरामदास धर्मशाला में हुआ आठ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ
- BREAKING NEWS : नारनौल में JJP को बड़ा झटका:नप चेयरमैन कमलेश सैनी ने छोड़ी पार्टी
- चौ. धर्मबीर सिंह ने पंच से की थी शुरुआत, अब सर्वोच्च पंचायत में कर रहे भिवानी-महेंद्रगढ़ का प्रतिनिधित्व
नारद जयंती के इस पावन अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित नारदस्वरूपा पत्रकार बंधू एवं भगिनियों को मंच पर बुला कर सम्मानित किया गया।
उपभोक्ता मामले, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में मीडिया सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा और राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ के फरीदाबाद विभाग प्रचार प्रमुख माधव जी कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि तथा स्वदेशी जागरण मंच के उत्तर क्षेत्र संपर्क प्रमुख सतेंद्र सोरोत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जेनिथ हॉस्पिटल बल्लबगढ़ के डायरेक्टर डॉ. गुलशन कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ तथा वंदे मातरम् राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजन समिति के सदस्य रूप किशोर ने मंच संचालन किया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख बलवंत सिंह, सह जिला कार्यवाह कुशल पाल जी, संपर्क प्रमुख विजय पाल जी, सह जिला सेवा प्रमुख राजेंद्र गोयल, जितेंद्र जी, अजय मिश्रा जी, प्रभात मिश्रा जी, मुकेश जी, कृष्ण मुरारी जी सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।