107 वर्ष की वृद्ध महिला श्रीमती रामप्यारी नांगलिया को सैंकड़ों लोगों ने दी अंतिम विदाई

महेंद्रगढ़ @ कानोड न्यूज | स्थानीय 11 हट्टा बाजार में स्थित कटला गली के सामने मौहल्ला काली का टिब्बा निवासी स्वर्गीय श्री गोपीराम नांगलिया की धर्मपत्नी श्रीमती रामप्यारी नांगलिया का देर सायं रविवार को निधन हो गया था जिनका अंतिम संस्कार सोमवार प्रातः 10 बजे किया गया।

उनकी अंतिम यात्रा 11 हट्टा बाजार में कटला गली के सामने मौहल्ला काली का टिब्बा में स्थित उनके पैतृक निवास स्थान से चलकर मौदाश्रम स्थित स्वर्ग आश्रम पहुंची जहां उनके मौजूदा जेष्ठपुत्र बलदेव नांगलिया सहित उनके अन्य पुत्रों रामप्रकाश मित्तल एवं पवन मित्तल ने भी उन्हें मुखाग्नि दी।

धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि स्वर्गीय श्रीमती रामप्यारी जी 107 वर्ष की थी जो हमारे मौहल्ले की सबसे वृद्ध महिला होते हुए बहुत ही मिलनसार एवं धार्मिक विचारों की थी । वे अपने पीछे बेटे बेटियां, पोते पोतियां और पड़पोते पड़पोतियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गई हैं।

यह भी पढे –

आज उनकी अंतिम यात्रा में रतनलाल माधोगढिया, अमरनाथ नांगलिया, बालकृष्ण नांगलिया, विनोद पेट्रोल पंप वाले, गीता विज्ञान प्रचार समिति के प्रधान मुकेश मेहता ,व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र बंटी,विश्वनाथ मिश्रा,आप पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष डॉ मनीष यादव , सेठ भूपेन्द्र पाथड़ोली वाले,पार्षद प्रतिनिधि हरीराम खन्ना,परमानंद गर्ग, प्रवक्ता सुशील बिढ़ाट, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, पत्रकार महेश गुप्ता, प्रवीण दीवान ,पार्षद राजेश सैनी ,अरविंद खेतान, शिवरतन मेहता,सतीश बोहरा ,प्रेम पालवाले , मुरारीलाल अग्रवाल, कैलाश सोनी, अशोक खेड़ीवाला , भीखूराम कौशिक, सुरेंद्र दहिया, अशोक चौधरी, रमेश टांक,संजय माधोगढ़िया, हरि काजड़िया, देवेन्द्र सोनी सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी।

Leave a Reply