महेंद्रगढ़ @ कानोड न्यूज । बागवानी विभाग की ओर से किसानों को बागवानी के बारे में जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे बागवानी जागरूकता की कड़ी में आज गांव सैहरपुर, डेरोली जाट, झगड़ोली, सिलारपुर, मौखुता व गोमला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला उद्यान अधिकारी डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि बागवानी जागरूकता कैम्प का उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बागवानी विभाग की सभी योजनाओं के बारे में अवगत करवाना है। उन्होंने बताया कि बागवानी फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना चलाई जा रही है।
इसमें किसान एमबीबीवाई डॉट एचओआरटी हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करवांए। यह योजना किसानों को सब्जियों, फलों व मसालों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले जोखिम से मुक्त कर फसल लागत की भरपाई करने में कारगर साबित होगी।
उन्होंने बताया कि बागवानी किसानों को विभिन्न कारणों से भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है। फसलों में ओलावृष्टि, पाला, बाढ़, बादल फटना, आंधी तुफान, ज्यादा तापमान व सूखा जैसी आपदाओं से उन्हे नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन अब इस योजना के तहत सब्जियों फल और मसाले की फसलों को सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाया जा रहा है।
यह भी पढे –
- तिवारी गोसेवक के साथ-साथ समाज के सजग प्रहरी थे : रामविलास शर्मा
- School Bus Accident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, ईद के दिन भी खुला है स्कूल
- बाबा जयरामदास धर्मशाला में हुआ आठ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ
- BREAKING NEWS : नारनौल में JJP को बड़ा झटका:नप चेयरमैन कमलेश सैनी ने छोड़ी पार्टी
- चौ. धर्मबीर सिंह ने पंच से की थी शुरुआत, अब सर्वोच्च पंचायत में कर रहे भिवानी-महेंद्रगढ़ का प्रतिनिधित्व