सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय में एक दिवसीय बेसिक प्राथमिक चिकित्सा ट्रेनिंग आयोजित 

नारनौल 15 मई। रेडक्रास समिति की ओर से पुल बाजार स्थित सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय में आज एक दिवसीय बेसिक प्राथमिक चिकित्सा ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।

इस मौके पर प्राथमिक सहायता प्रवक्ता पवित्रा यादव ने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को सीपीआर, रक्त का बहना, जलना व झुलसना, पानी में डूबना, कृत्रिम श्वास, लू लगना, हड्डियों की टूट, सड़क सुरक्षा एवं रोगी को शीघ्र अस्पताल में पहुंचाने एवं अन्य प्राथमिक सहायता के तौर तरीकों की जानकारी दी। 

इस मौके पर विद्यालय के संचालक मुकेश शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन दान एक पुनीत कार्य है, इसलिए यदि हम मन से प्राथमिक चिकित्सा सीखते हैं तो अपने घर या आसपास में दुर्घटना होने पर दुर्घटनाग्रस्त की मदद कर उसके जीवन को बचा सकते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या क्षमा पाण्डेय, विद्यालय प्रबंधक लोकेश शर्मा, विद्यालय का समस्त आचार्य मंडल व विद्यार्थी उपस्थित थे।

यह भी पढे –

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!