Vaishno Devi New Train: गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों की भीड़ भी बढ़ गई है. अगर आप भी हर साल मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, रेलवे की तरफ से श्रद्धलुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर नया निर्णय लिया गया है. इस बदलाव के बाद हजारों यात्रियों को फायदा होगा. माता के भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने प्रयोगात्मक तौर पर छह महीने के लिए दो गाड़ियों को भवानी मंडी रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने का फैसला किया है.
ट्वीट कर आधिकारिक घोषणा की गई
डीआरएम वडोदरा की तरफ से इस बारे में ट्वीट कर आधिकारिक घोषणा की गई. डीआरएम वडोदरा के ट्वीट में लिखा गया कि हापा- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12475) भवानी मंडी में छह महीने तक प्रयोगात्मक आधार पर रुकेगी. ट्रेन का यह ठहराव प्रतिदिन होगा और यह ट्रेन 16 मई 2023 से 12 नवंबर 2023 तक भवानी मंडी में रात 10 बजकर 03 मिनट पर पहुंचेगी. यहां इसका दो मिनट का स्टापेज होगा और 10 बजकर 05 मिनट पर स्टेशन से रवाना होगी.
वापसी में ट्रेन का समय
वापसी में भी यह ट्रेन 16 मई 2023 से 12 नवंबर 2023 तक भवानी मंडी में रुकेगी. श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-हापा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12476) भवानी मंडी में वापसी में रात 3 बजकर 58 मिनट पर पहुंचेगी. दो मिनट के स्टापेज के बाद ट्रेन 4 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो जाएगी.
दोनों ट्रेनों का रूट
हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस जामनगर (गुजरात) में स्थित हापा रेलवे स्टेशन से सुबह 5.25 बजे चलेगी. यह ट्रेन राजकोट रेलवे स्टेशन, वांकनेर जंक्शन, सुरेंद्रनगर जंक्शन रेलवे स्टेशन, विरमगाम जंक्शन, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, नडियाद जंक्शन, आनंद जंक्शन, वडोदरा जंक्शन रेलवे स्टेशन, गोधरा, दाहोद, मेघनगर, रतलाम, नागदा, विक्रमगढ़ आलोट, शामगढ़, रामगंज मंडी जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन रुकती है. ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पानीपत, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट छावनी, कठुआ, जम्मू तवी रेलवे स्टेशन, उधमपुर होते हुए माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचती है.
यह भी पढे –
- तिवारी गोसेवक के साथ-साथ समाज के सजग प्रहरी थे : रामविलास शर्मा
- School Bus Accident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, ईद के दिन भी खुला है स्कूल
- बाबा जयरामदास धर्मशाला में हुआ आठ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ
- BREAKING NEWS : नारनौल में JJP को बड़ा झटका:नप चेयरमैन कमलेश सैनी ने छोड़ी पार्टी
- चौ. धर्मबीर सिंह ने पंच से की थी शुरुआत, अब सर्वोच्च पंचायत में कर रहे भिवानी-महेंद्रगढ़ का प्रतिनिधित्व