महेंद्रगढ़ @ कानोड न्यूज | आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद महेंद्रगढ़ की ब्राह्मण सभा के भवन में पहुंचे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे महेंद्रगढ़ की छत्तीस बिरादरी के भाइयों को 21 मई को रोहतक के पहरावर में भगवान परशुराम जयन्ती महोत्सव का निमंत्रण देने पहुंचे है। आप सभी ढोल नगाड़ों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि मुंडनधारी दादा दुलीचंद होंगे और इस कार्यक्रम में केवल मुंडनधारी को ही बोलने दिया जायेगा। हमने इसका निमंत्रण हरियाणा के मुख्यमंत्री को भी दिया है वे अगर आयें तो सौ करोड़ लेकर आयें। यह ज़मीन भगवान भोले नाथ की कृपा से मिली है।
नवीन जयहिन्द ने बताया कि हम पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जंतर-मंतर पर जा चुके हैं और उनसे मिल भी चुके हैं। वहां भी हमने यही कहा था कि सांसद व खिलाड़ी दोनों के नार्को टेस्ट होने चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। जयहिन्द ने देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से अपील करते हुए कहा कि पहलवानों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
यह भी पढे –
- तिवारी गोसेवक के साथ-साथ समाज के सजग प्रहरी थे : रामविलास शर्मा
- School Bus Accident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, ईद के दिन भी खुला है स्कूल
- बाबा जयरामदास धर्मशाला में हुआ आठ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ
- BREAKING NEWS : नारनौल में JJP को बड़ा झटका:नप चेयरमैन कमलेश सैनी ने छोड़ी पार्टी
- चौ. धर्मबीर सिंह ने पंच से की थी शुरुआत, अब सर्वोच्च पंचायत में कर रहे भिवानी-महेंद्रगढ़ का प्रतिनिधित्व