मेहंदीपुर बालाजी के लिए नारनौल से स्पेशल रोडवेज बस सेवा प्रारंभ

नारनौल @ कानोड़ न्यूज । हरियाणा रोडवेज डिपो नारनौल से अब राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू हो गई है। नारनौल डिपो के डीआई विक्रम सिंह व सीआई ब्रह्मप्रकाश ने 1.30 बजे हरी झंडी दिखाकर इस स्पेशल बस को नारनौल बस स्टैंड से रवाना किया। यह रोडवेज बस चार घंटे का सफर तय कर आरती के समय से पहले शाम को 5.30 बजे मेहंदीपुर बालाजी पहुंचेगी। वहां से अगले दिन सुबह 5.30 बजे रवाना होकर 9.30 बजे वापस नारनौल पहुंचेगी।

इसके बाद दोपहर 1.30 बजे फिर से मेहंदीपुर बालाजी के लिए रवाना होगी। इस स्पेशल बस सेवा के शुरू हो जाने से जिले के लोगों को बालाजी आवागमन में सुविधा होगी। बता दें कि हरियाणा रोडवेज डिपो नारनौल के बेड़े में 30 नई बीएस-6 बसें तथा 10 नई मिनी बसें शामिल की गई हैं। इससे बसों की कमी से जूझ रहे नारनौल बेड़े में बसों की बढ़ोतरी हो गई है।

इसके चलते हरियाणा रोडवेज डिपो नारनौल ने 1 अप्रैल से जिले से तीन नई बस सर्विस नारनौल से राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सालासर बालाजी, नारनौल से जयपुर-चंडीगढ़ व नारनौल से राजस्थान के पाटन के लिए सीधी बस सेवा शुरु की थी। इन तीन स्थानों के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने के बाद अब नारनौल डिपो ने राजस्थान के धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी के लिए स्पेशल बस सेवा शुरु की है। नारनौल डिपो ने क्षेत्र के लोगों की मांग पर यह बस सेवा शुरु की है। क्योंकि जिला महेंद्रगढ़ से भारी संख्या में लोग राजस्थान के मेहंदीपुरा बालाजी दर्शन करने जाते हैं। परंतु पहले नारनौल से मेहंदीपुर के लिए सीधी बस सेवा नहीं थी।

ऐसे में बालाजी के भक्तों ने कई बसें बदल कर मेहंदीपुर जाना पड़ता था। लोग कई दिनों से हरियाणा रोडवेज विभाग से नारनौल से मेहंदीपुर के लिए सीधी बस सेवा शुरु करने की मांग कर रहे थे। परंतु रोडवेज बेड़े में बसों की कमी के चलते विभाग मेहंदीपुर के लिए स्पेशल बस चलाने में असमर्थ था। अब नई बसें आने के बाद स्पेशल बस सेवा शुरू कर दी है।

अब जिले के लोग दोपहर 1.30 बजे नारनौल से रवाना होकर बालाजी के दर्शन कर एवं सुबह-शाम की आरती में शामिल होकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे वापस नारनौल आ सकेंगे।

Leave a Reply