रेवाड़ी में राजस्थान के व्यापारी से लूट

रेवाड़ी @ कानोड़ न्यूज । हरियाणा में रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर राजस्थान के सुअर व्यापारी को स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने लूट लिया। बदमाश कैश के अलावा पिकअप गाड़ी में भरे 55 सुअर लेकर भाग गए। बावल थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान में अजमेर के मोहल्ला लोंग्या की गली नंबर 9 दिल्ली गेट निवासी शुभम तमोली ने सुअर पालन का काम किया हुआ है। शुभम ने बताया कि बीती रात वह अजमेर के ब्यावर से पिकअप गाड़ी में 55 सुअर भरकर दिल्ली बेचने के लिए निकले थे। उसके साथ गाड़ी में सन्नी व सेठी साथ बैठे थे।

एक्सीडेंट का बहाना बनाकर रुकवाया
तीनों गाड़ी लेकर जैसे ही राजस्थान की सीमा क्रॉस करने के बाद रेवाड़ी जिले के ओढी कट के पास पहुंचे को पीछे से आई एक स्विफ्ट कार में सवार लोगों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रुकवा लिया। शुभम ने बताया कि सफेद रंग की राजस्थान नंबर गाड़ी में 5-6 युवक नीचे उतरे और तीनों पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। आरोपियों का कहना था कि उनकी गाड़ी पीछे एक्सीडेंट करते आई है। जबकि उनकी गाड़ी ने किसी का एक्सीडेंट नहीं किया।

सुअर और कैश लूटा
आरोपियों ने शुभम और उसके दोनों साथियों को अपनी स्विफ्ट कार में बैठा लिया तथा आरोपियों के 1-2 साथी पिकअप के पास रुक गए। आरोपी शुभम व उसके साथियों को काफी देर तक कार में इधर-उधर घुमाते रहे। करीब एक घंटे बाद तीनों को हाइवे पर ही आनंदपुर कट के पास छोड़कर चले गए।

आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर 1 हजार रुपए कैश छीन लिए। साथ ही उनकी पिकअप से 55 सुअर उतारकर दूसरी गाड़ी में भरकर ले गए। साथ ही उसकी गाड़ी को आनंदपुर कट के पास छोड़कर भाग गए। शुभम ने तुरंत इसकी सूचना बावल थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और लूट का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply