राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर मोहल्ला माली टिब्बा में जागरूकता कैंप आयोजित 

नारनौल @ कानोड न्यूज । सिविल सर्जन डा. रमेश चंद्र आर्य व उप सिविल सर्जन डा. रामनिवास के निर्देशानुसार आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर मोहल्ला माली टिब्बा में एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेंगू बीमारी के कारण, लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में विस्तार से बताया गया। आने वाले बारिश के सीजन को देखते हुए हमे डेंगू की बीमारी से सावधान रहने की आवश्कता है। डेंगू बीमारी एडीज मच्छर के काटने से होता हैं। यह मच्छर दिन के समय में काटने वाला मच्छर है। यह मच्छर साफ पानी में पैदा होता है इसलिए हमें अपने घरों के आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें। घरों की छतों पे कबाड़ आदि न रखें, पानी के स्त्रोतों की साफ सफाई रखें, कूलर आदि को हर हफ्ते साफ करके सुखा कर भरें।

प्रत्येक रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाए। पूरी बाजू के कपड़े पहने, मच्छरदानी और मच्छरनास्कों का प्रयोग करें। तेज बुखार आना, सर्दी लगना, कंपन होना, सरदर्द होना, उल्टियां आना, आखों में जलन होना आदि इसके मुख्य लक्षण है। यदि किसी व्यक्ति को बुखार आ जाए तो तुरन्त खून की जांच कराएं। यह सुविधा जिला अस्पताल पर निशुल्क उपलब्ध है। जिला अस्पताल पर डेंगू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को पैंपलेट भी वितरित किए।

इस अवसर पर राकेश शर्मा हेल्थ इंस्पेक्टर, सतीश कुमार, मुकेश कुमार, अजय कुमार, मनोज कुमार, महेश कुमार, एमपीएचडब्ल्यू मुकेश कुमार, लैब टेक्नीशियन ममता, लक्ष्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता यादव, आशा वर्कर सहित काफी संख्या में मोहल्ला वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!