जिला परिषद के प्रधान राकेश कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद की साधारण बैठक आयोजित

  • सफाई कार्य की निगरानी के लिए समीक्षा कमेटी का गठन होगा : वैशाली सिंह 
  • पिछली बैठक में हाउस द्वारा पास लगभग सभी विकास कार्यों का जल्द अलॉट होगा टेंडर
  • स्वच्छता सर्वेक्षण में जिला को अग्रणी रखना लक्ष्य : एडीसी

नारनौल @ कानोड न्यूज । जिला परिषद के प्रधान राकेश कुमार की अध्यक्षता में आज पंचायत भवन में जिला परिषद की साधारण बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पिछली बैठक में रखे गए विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। इस मौके पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह भी मौजूद थी।

एडीसी वैशाली सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा प्रबंधन के संबंध में शिकायत पर बोलते हुए कहा कि जो ग्राम पंचायत डोर टू डोर कूड़ा उठाना चाहती है, वह प्रस्ताव पास करके भिजवाएं इसके बाद इस कार्य का टेंडर छुड़वाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस टेंडर प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया जाए कि सफाई कार्य की निगरानी के लिए एक समीक्षा कमेटी का गठन किया जाए। इस कमेटी की मंजूरी के बाद ही संबंधित ठेकेदार को पेमेंट की जाए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सॉलिड तथा लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट और बेहतर किया जाए। जिला को स्वच्छता सर्वेक्षण में अग्रणी रखना हम सब का लक्ष्य है।

अन्य विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला परिषद की पिछली बैठक में हाउस द्वारा पास किए गए लगभग सभी विकास कार्यों का जल्द टेंडर अलॉट हो जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है। कुछ कार्य नोट फीजिबल हैं। इसका बजट पहले से ही चल रहे अन्य कार्यों में प्रयोग हो सकेगा।

एडीसी ने कहा कि जिला परिषद की साधारण बैठक जल्द ही फिर से बुलाई जाएगी। सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक विकास कार्य की अधिकारी खुद समीक्षा करें। उन्होंने सभी पार्षदों से आह्वान किया कि वे अपने गांव को साफ सुथरा रखने के लिए प्रत्येक माह 2 तारीख को विशेष सफाई अभियान चलाएं। प्रत्येक नागरिक की सहभागिता के बगैर पूर्ण स्वच्छता नहीं हो सकती।

इस बैठक में जिला परिषद के विभिन्न पार्षद तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!