- महेंद्रगढ़ के लाभार्थियों के लिए आज अंत्योदय मेले का अंतिम दिन
- दूसरे दिन 154 लाभार्थियों ने करवाया पंजीकरण
महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज राजकीय कालेज महेंद्रगढ़ के सभागार में लगे अंत्योदय मेले का जायजा लिया। आज मेले के दूसरे दिन 154 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया। अब 17 मई को महेंद्रगढ़ खंड के लाभार्थियों के लिए मेले का अंतिम दिवस है। मेले के दौरान एसडीएम हर्षित कुमार भी मौजूद थे।
डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लग रहे इन मेलों में विभिन्न विभाग अपनी योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवारों का कौशल विकास कर रही है। इसके साथ ही उनको स्वरोजगार के साथ जोड़ रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से गरीब परिवारों का आर्थिक उत्थान हो रहा है। खुद मुख्यमंत्री समय-समय पर इस कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेले में लाभार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि इन मेलों का मुख्य उद्देश्य है कि लाभार्थियों को बार-बार किसी कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े बल्कि एक ही प्लेटफार्म पर सभी विभाग आकर उन्हें योजनाओं के बारे में जानकारी दें तथा उन योजनाओं के साथ जोड़ें।
उपायुक्त ने आज कई लाभार्थियों से बातचीत की तथा उनकी रूचि के हिसाब से उन्हें लाभ देने के लिए विभागों को निर्देश दिए। डीसी ने सभी विभागों की स्टालों पर जाकर बारी बारी से योजनाओं की बारीकी से जानकारी ली। जिन विभागों में कम नागरिकों ने रुचि दिखाई है उन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लाभार्थियों को अपनी योजनाओं के बारे में अच्छी तरह से समझाएं तथा उनका आवेदन करवाएं।
उपायुक्त ने मेले में बैंक की कार्यप्रणाली के संबंध में भी जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि सभी बैंकों के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करेंगे कि लाभार्थियों को कम से कम समय में ऋण उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने इस योजना के लाभार्थियों से आह्वान किया कि वे इन मेलों में आकर अपना कौशल विकास बढ़ाएं तथा स्वरोजगार को अपनाएं।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, डीडीए पशुपालन डॉक्टर नसीब सिंह, एलडीएम विजय सिंह व जिला उद्यान अधिकारी प्रेम कुमार मौजूद थे।