- टिशू कल्चर, खजुर बाग के लिए 1 लाख 40 हजार रूपए प्रति एकड़ तक अनुदान देने का प्रावधान : डा. सांवलमल
नारनौल @ कानोड़ न्यूज । जिला बागवानी विभाग की ओर से आज गांव सीगड़ी, नांगतिहाडी, सिरोही बहाली, सैदपुर व मोहल्लड़ा में बागवानी जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बागवानी विकास अधिकारी डा. सांवलमल चौधरी ने बताया कि बागवानी विभाग किसानों के लिए अनेक योजनाएं चला रहा है। उन्होंने बताया कि बाग लगाना, सब्जी उत्पादन, प्लास्टिक मल्चिंग व टनल, बांस पर सब्जी की खेती, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, एकल जल तालाब एवं बागवानी यंत्र पर मिलने वाले अनुदान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन स्कीमों का लाभ बागवानी के सभी किसान उठा कर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं। टिशू कल्चर, खजुर बाग के लिए 70 प्रतिशत अनुदान 1 लाख 40 हजार रूपए प्रति एकड़ दिया जाने का प्रावधान है। योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त यदि कोई किसान सब्जी की खेती टपका सिंचाई/ड्रिप प्रणाली/बैम्बु स्टेकिंग/मल्चिंग/टनल में से किसी भी एक आधुनिक तकनीक के साथ करता है तो उसे 15 हजार रुपए प्रति एकड़ अनुदान देने का प्रावधान है व एक किसान अधिकतम पांच एकड की अधिकतम सीमा तक लाभ ले सकता हैं।
उन्होंने बताया कि यदि किसी किसान द्वारा प्रथम वर्ष/सीजन में एक एकड में लाभ लिया गया है तो अगले वर्ष/सीजन में एक एकड में लाभ उस किसान को तभी मिलेगा यदि वह दो एकड में सब्जी की खेती करेगा।
उन्होंने बताया कि सब्जी के साथ अपनाई गई आधुनिक तकनीकों पर भी विभाग की तरफ से 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के माध्यम से भी विभाग द्वारा मशरूम ट्रे व मधुमक्खी पालन मदो में अनुदान का प्रावधान है।