जल संरक्षण में अहम भूमिका निभाने वाले सामाजिक संगठन होंगे सम्मानित

नारनौल @ कानोड़ न्यूज । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार ने बताया कि जिला महेन्द्रगढ़ में जो सामाजिक संगठन व समितियां किसी ग्राम पंचायत में जल संरक्षण में अहम भूमिका निभाएंगे उनको विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

यह निर्णय जिला सलाहकार ने जिले के सभी खंडों के बीआरसी की समीक्षात्मक बैठक के दौरान लिया। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण की इस मुहिम में हर जन की भागीदारी होना जरूरी है। तभी हम पेयजल की बर्बादी को रोक सकते हैं।

जिला महेन्द्रगढ़ में भी काफी युवा संगठन व समितियां हैं जो अपने-अपने स्तर पर सामाजिक गतिविधियां करते रहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी संगठनों को प्रोत्साहित करने लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जल संरक्षण की मुहिम से जोड़ने का काम कर रहा है।

जो सामाजिक संगठन व समितियां 31 मई तक किसी एक ग्राम पंचायत में उपभोक्ताओं को प्रेरित करके जल संरक्षण के लिए गांव के प्रत्येक पेयजल कनेक्शन के नलों पर टोंटी लगवाती है। गांव को लीकेज फ्री करते हैं तो जिले के प्रथम 3 सामाजिक संगठनों को विभाग पुरस्कृत करेगा व इस अभियान में जुड़ने वाले सभी संगठनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी करेगी।

इस अभियान से जुड़ने के लिए सभी संगठन विभाग के सभी खंडों के बीआरसी से संपर्क कर सकते हैं व नारनौल स्थित वॉसो कार्यालय में भी सूचित कर सकते हैं। इसके अलावा नेहरू युवा केन्द्र में भी अपनी सूचना भेज सकते हैं।

Leave a Reply