महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । हरियाणा के नारनौल में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। परीक्षा परिणाम में जिला महेंद्रगढ़ ने पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि पहले स्थान पर रेवाड़ी तथा दूसरे स्थान पर चरखी दादरी जिला रहा। परीक्षा में जिला महेंद्रगढ़ के 9075 बच्चों ने भाग लिया था। जिसमें से 7038 बच्चे उत्तीर्ण हुए। वही परिणाम में वैदिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंडालिया की खुशी ने जिला में पहला स्थान प्राप्त किया।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं परीक्षा का परिणाम सराहनीय रहा है। जिला के 9075 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी थी। जिसमें 7038 बच्चे पास हुए हैं पास प्रतिशत देखे तो जिला के 77. 55 बच्चों ने परीक्षा पास की है। इस परीक्षा में वैदिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंडालिया की खुशी पुत्री राजकुमार ने 495 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। खुशी के अलावा बीएल शिक्षा निकेतन पाली महेंद्रगढ़ की निकिता पुत्री सज्जन ने 494 अंक लेकर जिले में द्वितीय तथा इसी स्कूल की सिमरन पुत्री मनोज कुमार ने जिला में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

अच्छे रिजल्ट के बाद खुशी जताते बच्चे और स्कूल स्टाफ।
खुशी से झूम उठे बच्चे
परीक्षा परिणाम मिलने के बाद बच्चों में खुशी की लहर है बच्चों का कहना है कि उनका परिणाम बहुत ही अच्छा रहा है इसके लिए उन्होंने अपने शिक्षकों का आभार प्रकट किया है।
साइट चलने में कोई परेशानी
परीक्षा परिणाम के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की साइट चलने में भी काफी परेशानी हुई। हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाजार के संचालक हितेंद्र शर्मा ने बताया कि साइट चलने में परेशानी होने के कारण आधे आधे घंटे में भी रिजल्ट नहीं खुल रहा था।