जयपुर का 157 साल पुराना स्कूल:3 बच्चियों की पढ़ाई से शुरू हुआ था जयपुर का पहला लड़कियों का सरकारी स्कूल

जयपुर @ कानोड़ न्यूज । जयपुर के किशनपोल बाजार स्थित राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आज 157 साल पूरे कर चुका है। इस मौके पर स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए और केक काटकर स्कूल का स्थापना दिवस बनाया।

स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति पुखराज आर्य ने बताया कि इस स्कूल की स्थापना 6 मई 1866 को की गई थी। तब इस स्कूल को कन्याओं को शिक्षित करने के उदेश्य से शुरू किया था। उस समय यहां 3 बच्चियों का एडमिशन हुआ था। तब से अब तक ये स्कूल लगातार संचालित है और आज वर्तमान में यहां 1600 से ज्यादा बच्चियां पढ़ रही है।

जयपुर के किशनपोल बाजार स्थित स्कूल का एंट्री गेट, जो एक हैरिटेज बिल्डिंग भी है।

जयपुर के किशनपोल बाजार स्थित स्कूल का एंट्री गेट, जो एक हैरिटेज बिल्डिंग भी है।

उन्होंने बताया कि यहां क्लास एक से 12वीं तक की पढ़ाई करवाई जाती है। अगर कोई बच्ची यहां पहली क्लास में एडमिशन लेती है तो उसे 12वीं तक किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां तीनों संकाय (कला, वाणिज्य और विज्ञान) की क्लास लगती है।

कार्य योजना की पुस्तिका का विमोचन

स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद अरविन्द मेठी, अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री दीनदयाल नाटाणी, उपाध्यक्ष विनोद नाटाणी और प्रवक्ता गोविन्द नाटाणी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ये लोग इस विद्यालय के रखरखाव के लिए भी पिछले कई सालों से काम कर रहे है। इस मौके पर सभी ने स्कूल की अगले साल की कार्य योजना की पुस्तिका का भी विमोचन किया।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!