- आधार कार्ड के संबंध में सीटीएम ने ली जिला स्तरीय आधार निगरानी कमेटी के अधिकारियों की बैठक
नारनौल @ कानोड न्यूज । जिले मे चल रहे आधार कार्य की समीक्षा के लिए नगराधीश डॉ मंगल सैन ने विवेक शर्मा सहायक प्रबंधक यूआईडीएआई चंडीगढ़ की मौजूदगी में जिला स्तरीय आधार निगरानी कमेटी के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अपडेशन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड को जल्द से जल्द अपडेट करवाएं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 6 से 15 साल तक के सभी बच्चों के आधार कार्ड में बॉयोमीट्रिक अपडेट करवाएं। इसके लिए सभी स्कूलों में आधार किट बढ़ाई जाएं।

नगराधीश ने पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे आधार अपडेशन के कार्य में तेजी लाएं। पोस्ट ऑफिस में कम से कम समय में आधार अपडेशन का कार्य होना चाहिए। किसी भी नागरिकों को अधिक समय नहीं लगना चाहिए।
उन्होंने बताया कि आधार डॉक्यूमेंट अपडेशन में फिलहाल जिला महेंद्रगढ़ पूरे प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। हम सबको मिलकर इस कार्य में और तेजी लानी है तथा जिला महेंद्रगढ़ को नंबर एक पर लाना है। उन्होंने आधार केंद्रों पर भी सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आधार केंद्र पर भी कम से कम समय में नागरिकों के आधार कार्ड अपडेट किए जाएं। किसी को भी इंतजार ना करना पड़े। इसके लिए संबंधित डॉक्यूमेंट की सूची भी केंद्र पर चस्पा की जाए।
