गुजरवास में सोशल मैंपिंग के माध्यम से पेयजल की समस्याओं का निकाला समाधान

  • पेयजल बर्बाद करने वाले उपभोक्ताओं को विभागीय अधिकारियों ने दी चेतावनी

अटेली @ कानोड न्यूज । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन पेयजल की बर्बादी को रोकने के लिए ग्राम जल एवं सीवरेज समिति सदस्यों के साथ मिलकर एक्शन मोड में आ गया है। इसी संदर्भ में अटेली के गुजरवास ग्राम पंचायत में ग्राम सभा के माध्यम से पीआरए एक्टिविटी के माध्यम से ग्रामीणों को पेयजल संबंधित समस्याओं के समाधान के प्रति अवगत करवाया गया। ग्राम सभा में मुख्यातिथि के रूप में जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने शिरकत की।

उन्होंने घर-घर जाकर ग्रामीणों को पेयजल कनेक्शनों पर टोंटी लगाने के लिए प्रेरित किया व गंदी नाली में पड़े कनेक्शनों को दूरूस्त करने लिए ग्रामीणों से आह्वान भी किया व मौखिक चेतावनी भी प्रदान की ताकि पेयजल की बर्बादी भी ना हो व पेयजल दूषित भी ना हो। उसके बाद चेतावनी को ना मानने वालों को नोटिस प्रदान किए जाएंगे। 

ग्राम सभा को संबोधित करते हुए जिला सलाहकार ने बताया कि गर्मी के मौसम में पेयजल की मांग में बढ़ोतरी होती है। इसलिए हर नागरिक का ये कर्त्तव्य बनता है कि वे पेयजल की बर्बादी को रोके ताकि गांव के हर नागरिक को जल मुहैया हो सके।

भूमिगत जल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नलकूपों के माध्यम से पेयजल का अत्यधिक दोहन करने व मानव द्वारा भूमिगत जल की बेतहाशा बर्बादी करने का कारण ये है कि हर साल 40 से 50 फुट भूमिगत जल नीचे जा रहा है। समय रहते अगर हमने इसका समाधान नहीं किया तो भूमिगत जल समाप्त होने की कगार पर होगा। इसलिए शासन व प्रशासन की जल जीवन मिशन की इस मुहिम में जल संरक्षण करने, पेयजल की बर्बादी रोकने व हर नल पर टोंटी लगाना सुनिश्चित करें ताकि आने वाली पीढ़ी को पेयजल के लिए दरबदर ना भटकना पड़े। इसके अलावा हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित पानी के बिल को अदा करने के लिए भी कहा।

उन्होंने बताया कि जो ग्राम पंचायतों से पेयजल के बिलों की राशि ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के खाते में ही आएंगे जिससे गांव में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति द्वारा पेयजल के संचालन व रखरखाव किया जा सके। कार्यक्रम में विभाग के जेई दुर्गेश ने गांव में जहां पाईपलाइन की आवश्यकता है व जो पाईपलाइन लीकेज है उसके लिए विभागीय तकनीकी सहायता मुहैया करवाने के लिए कहा। इसके साथ-साथ पेयजल सप्लाई के लिए समय निर्धारित भी किया।

बीआरसी विक्रम सिंह यादव ने पानी बचाने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की व ग्राम जल एवं सीवरेज समिति को एक्टिव रहकर कार्य करने को कहा ताकि ग्राम पंचायत गुजरवारस में पेयजल की बर्बादी रूके व हर घर को जल मिल सके। जिला प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर अंकुर ने सोशल मैपिंग के माध्यम से गांव की पेयजल संबंधित समस्याओं को उजागर किया व उसके समाधान के लिए संबंधित कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की।

ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि छत्तरपाल ने ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के साथ मिलकर घर-घर जाकर सर्वे कर पेयजल को बर्बाद करने व पेयजल को दूषित करने वालों को चिन्हित करने को कहा। वहीं उन्होंने गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को विलेज एक्शन प्लान भी सौंपा।

इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल, समाज शास्त्री पूर्ण सिंह, मनीषा यादव, संदीप कुमार सहित नलकूप चालक, पंच, ग्रामीण व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply