अंत्योदय मेले में आखिरी दिन 160 लाभार्थियों ने कराया पंजीकरण

  • सरकार कर रही गरीबों की आजीविका का प्रबंध 

महेंद्रगढ़। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत महेंद्रगढ़ के राजकीय कालेज के सभागार में लगे अंत्योदय मेले का आज समापन हो गया। मेले में आज आखिरी दिन 160 लाभार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि महेंद्रगढ़ खंड के तीन दिवसीय अंत्योदय मेले में कुल 539 लाभार्थियों ने फायदा उठाया है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर लाभार्थियों के आवेदन पर विभागों द्वारा कार्यवाही करते हुए बैंकों को दे दिए गए हैं।

एडीसी ने कहा कि इन मेलों में पहले से ही चिन्हित लाभार्थियों को बुलाया जाता है। जिन परिवारों की परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 1.80 से कम वार्षिक आए हैं उन परिवारों को बुलाया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से गरीब परिवार अपना खुद का रोजगार खड़ा कर सकते हैं। एक गरीब परिवार की आजीविका का प्रबंध करने के लिए हरियाणा सरकार ने यह विशेष योजना चलाई है। जिला प्रशासन इन परिवारों की आय को बढ़ाने के लिए लगातार इस तरह के मेलों का आयोजन कर रहा है।

इस मौके पर बीडीपीओ निशा तंवर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, एलडीएम विजय सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह, हनुमान सिंह लेखाकार व अरुण कुमार के साथ अन्य विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!