29 करोड़ रुपये से होगा महेंद्रगढ़ रोड का होगा सुंदरीकरण

रेवाड़ी @ कानोड़ न्यूज । लंबे समय से बदहाल रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ रोड के जल्द ही दिन संवरने वाले है। लोक निर्माण विभाग सड़क एवं भवन (पीडब्ल्यूडी) की ओर से इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। करीब 29 करोड़ रुपये की लागत से रोड का सुंदरीकरण किया जाएगा।

विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। संभवतया जून में निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। बता दें कि रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड सबसे व्यस्ततम सड़कों में शामिल है, लेकिन लंबे समय से इस रोड़ की मरम्मत नहीं की गई है, जिसके कारण जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। गड्ढों के कारण आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

क्षेत्र के लोगों की ओर से कई बार संबंधित विभाग से लेकर जनप्रतिनिधियों को भी रोड बदहाली की समस्या से अवगत करवाया जा चुका था। उसके बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई थी। लंबे समय बाद विभाग ने इस रोड के सुधारीकरण की सुध ली है।

विभाग की ओर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्माण करने वाली एजेंसी को वर्कऑर्डर दे दिया गया है। ऐसे में अनुमान है कि जून के प्रथम सप्ताह में इस रोड की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

महेंद्रगढ़ फाटक तक बनेगा फोरलेन
रेवाड़ी से लेकर महेंद्रगढ़ फाटक तक बनने वाला रोड फोरलेन को होगा, जिसके लिए अलग से बजट का निर्धारण किया गया है। बताया जा रहा है कि शहर में यातायात का दबाव अधिक होने के कारण फाटक तक इस रोड को फोरलेन बनाया जा रहा है। यह बजट करीब नौ करोड़ रुपये का होगा। इसके बाद महेंद्रगढ़ फाटक से लेकर कनीना तक बनाया जाएगा, जिसके लिए करीब 20 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

इन गांवों को होगा फायदा
इस रोड के बनने से नांगल मूंदी, देहलावास गुलाबपुरा, चौकी नंबर-2, बुड़ौली, सीहा, मसीत, औलात, डहीना, जैनाबाद, कंवाली और अन्य गांवों में जाने वाले लोगों को फायदा होगा। विभाग की ओर से परियोजना पर जून में काम शुरू करवा दिया जाएगा।

महेंद्रगढ़ रोड का निर्माण कार्य जून में शुरू हो जाएगा। इसके लिए विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस सड़क मार्ग पर करीब 29 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

-धर्मप्रकाश, उप मंडल अधिकारी, लोक निर्माण विभाग रेवाड़ी

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!