नई दिल्ली @ कानोड़ न्यूज । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की वेबसाइट अब उत्साह (अंडरटेंकिंग ट्रांसफार्मेटिव स्ट्रेटेजी एंड एक्शन इन हायर एजुकेशन) पोर्टल के नाम से जानी जाएगी। इस पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के तहत योजनाओं की जानकारी, लागू करने से लेकर उसे ट्रैक किया जा सकेगा।
इस पोर्टल पर भारतीय परंपरा, डिजिटल लर्निंग और आउटकम की जानकारी मिलेगी। प्रो. एम जगदीश कुमार के अनुसार यूजीसी की नई वेबसाइट को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत रि- डिजाइन किया जा रहा है। यहां छात्र कॉलेज, यूनिवर्सिटी की सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही यहां विश्वविद्यालयों में निकलने वाली प्रोफेसर के पदों पर भर्ती से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।
रिजल्ट से संबंधित मिलेगी जानकारी
पोर्टल में भारतीय परंपरा पर आधारित पढ़ाई, कोर्स और पाठ्यक्रम, डिजिटल लर्निंग, आउटकम या रिजल्ट से संबंधित जानकारियां भी मिलेगी। इसके अलावा गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालय और कॉलेजों का ट्रांसफॉर्म, कौशल विकास, इंटरर्नशिप, स्टार्टअप, स्कॉलरशिप, कोर्स, विश्वविद्यालय, पाठ्यक्रम, रेग्यूलेशन, प्लेसमेंट, विदेशी विश्वविद्यालय आदि के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।