- सीआरपीएफ के SI को मणिपुर में ड्यूटी के दौरान हुआ था हार्ट अटैक
महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव सुंदरह निवासी सीआरपीएफ में कार्यरत सब इंस्पेक्टर का निधन हो गया। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में पहुंचा, जहां सैनिक सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई।
महेंद्रगढ़ के गांव सुंदरह के सीआरपीएफ में कार्यरत सब इंस्पेक्टर अतर सिंह मणिपुर में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गई। शहीद अतर सिंह का बुधवार को पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा जहां बड़ी संख्या में लोगो ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शहीद अतर सिंह सीआरपीएफ में 1984 में भर्ती हुए थे तथा 16 मई को मणिपुर ऑपरेशन में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया।
सब इंस्पेक्टर अतर सिंह के तीन बच्चे हैं। उनका लड़का सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर है, बड़ी लड़की शादीशुदा है जबकि छोटी लड़की अविवाहित है। अतर सिंह के हृदय गति रुकने की खबर गांव में पहुंची तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई क्षेत्र और आसपास के बड़ी संख्या में लोग उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने पुष्प चक्कर अर्पित किया। सीआरपीएफ की यूनिट 103 बीएन, आरएएफ ने अंतिम सलामी दी।