- इस संदर्भ में पुलिस ने मकान मालिकों को फिर से एडवाइजरी जारी की
महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । मकान मालिक को अपने किरायेदार व नौकर की वेरिफिकेशन करवानी होगी। ऐसा नहीं करने पर अगर किरायेदार या नौकर किसी आपराधिक वारदात में संलिप्त मिलता है तो मकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में पुलिस ने मकान मालिकों को फिर से एडवाइजरी जारी की है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने.अपने थाना क्षेत्र में उन लोगों को सूचित करें जो लोग अपने मकान में किरायेदार या नौकर रखे हुए हैं।
वे मकान मालिक थाने में आकर किरायेदार व नौकर की वेरिफिकेशन करवाएं। अगर इसमें कोई मकान मालिक अपने किरायेदारों व नौकर की थाना में वेरिफिकेशन नहीं करवाता है और अगर वह किरायेदार या नौकर किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल पाया जाता है तो मकान मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कई अपराधी किसी अन्य शहर या राज्य में आपराधिक वारदात करके अपनी पहचान छुपा कर छोटे शहरों में किरायेदार बनकर रहते हैं। इसके अलावा कई अपराधी मकान किराए पर लेकर शहर में वारदात करने के लिए रेकी करते हैं और मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर भाग जाते हैं। जब मकान मालिक से पुलिस पूछताछ की जाती है तो मकान मालिक के पास किरायेदार का कोई फोटो व मोबाइल नंबर व सही पता नहीं होता हैं। इस प्रकार अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हो जाता है।
इसलिए अब किरायेदार की आड़ में कोई अपराधी आपराधिक घटना को अंजाम देकर छुप ना सके इसके लिए अब मकान मालिक अपने किरायेदारों व नौकरों की वेरिफिकेशन करना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में एसपी ने सभी प्रबंधक थाना को आदेश जारी किए हैं। एसपी ने कहा कि कई आपराधिक लोग अपनी पहचान छुपा कर मकान किराए पर ले लेते हैं। जिसके लिए मकान मालिकों को उनकी वेरिफिकेशन करवाना आवश्यक है।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि के साथ-साथ एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते भी किरायेदारों का पुलिस सत्यापन ज़रुर करवाएं, क्योंकि ऐसा करने से आपके साथ समाज सुरक्षित रहेगा, क्योंकि ज्यादातर मकान मालिक किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन गैर जरुरी समझते हैं। जबकि यह मकान मालिक की पहली जिम्मेवारी है कि इसकी गम्भीरता को समझें और पूरी प्रक्रिया अपनाकर पुलिस वेरिफिकेशन कराएं।