Breaking News : नारनौल से जयपुर जा रही बस का एक्सीडेंट, ट्रक में मारी टक्कर 6 सवारियां घायल

नारनौल @ कानोड न्यूज | हरियाणा के नारनौल शहर से जयपुर जा रही बस का गुरुवार सुबह एक्सीडेंट हो गया। हादसा राजस्थान में कोटपूतली के नजदीक गोनेड़ा गांव में हुआ। बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। इससे बस में सवार 6 लोगों को गंभीर चोटें लगी। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त करके केस दर्ज कर लिया है। वहीं अब हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।

गांव गोनेड़ा में सवारियों के लिए रुकी थी बस
मिली जानकारी के अनुसार, घायलों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। घायल सवारियां नारनौल व आसपास के इलाकों की बताई जा रही हैं। हरियाणा राज्य परिवहन की बस सवारियों को लेकर सुबह 5:10 पर जयपुर के लिए चली थी। बस नेशनल हाईवे-148बी से होते हुए नांगल चौधरी पहुंची, जहां से सवारियां बैठाने के बाद बस नेशनल हाईवे नंबर-48 पर जयपुर जा रही थी। रायमलिकपुर बॉर्डर पार करके गोनेड़ा गांव में बस सवारियों के लिए रुकी।

कुछ सवारियां दूसरी बस लेकर गंतव्य की ओर निकलीं
गांव में सुबह करीब 8 बजे पीछे से ट्रक ने बस को जोर से टक्कर मार दी, जिसके कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और सवारियों को चोटें लगीं। बस पीछे से और ट्रक आगे से बुरी तरह डैमेज हुआ है। कुछ सवारियां दूसरी बस लेकर अपने गंतव्य की ओर निकल गईं। ड्राइवर ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक का ड्राइवर भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply