रेवाड़ी में नशा तस्कर गिरफ्तार, प्लास्टिक की डिब्बी में छुपाई हुई थी स्मैक के 20 पाउच बरामद, ग्राहक का कर रहा था इंतजार

रेवाड़ी @ कानोड न्यूज | हरियाणा के रेवाड़ी में एंटी नारकोटिक्स टीम ने गांव कालाका के पास एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को देख आरोपी ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन उसे दबोच लिया। आरोपी ने प्लास्टिक की एक डिब्बी में स्मैक छिपाई हुई थी। पुलिस ने खोलकर चेक किया तो उसमें 20 पाउच स्मैक मिली है।

आरोपी रेवाड़ी के ही गांव मांढैया कलां निवासी राहुल उर्फ काले है। उसके खिलाफ मॉडल टाउन थाना में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी पुलिस की एंटी नारकोटिक्स कंट्रोल टीम देर शाम गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक गांव कालाका में बने जलघर के पास नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खड़ा है। युवक वहां ग्राहकों का इंतजार कर रहा था।

सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची तो जलघर के सामने एक युवक खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देख आरोपी खेतों की खेतों की तरफ भाग गया।

20 पाउच स्मैक बरामद
पुलिस की टीम ने पीछा कर खेतों की तरफ भाग रहे युवक को काबू कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम गांव मांढैया का रहने वाला राहुल उर्फ काले बताया। सूचना के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंच गए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उससे एक डिब्बी मिली, जिसमें सिल्वर पेपर के पाउच रखे हुए थे। 20 पाउच से पुलिस ने दो ग्राम 51 मिलीग्राम स्मैक बरामद की है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!