केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे गुरुग्राम, खेड़की दौला टोल के पास द्वारका एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण, 99 प्रतिशत काम हुआ पूरा

गुरुग्राम @ कानोड न्यूज | केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज हरियाणा के गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। इस एक्सप्रेस-वे का कार्य लगभग 99% पूरा हो चुका है। इसी को लेकर मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और सांसद प्रवेश वर्मा, सांसद रमेश बिधूड़ी यहां पहुंचे।

गुरुग्राम में तैयार हुआ द्वारका एक्सप्रेसवे। इसका आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने निरीक्षण किया।

गुरुग्राम में तैयार हुआ द्वारका एक्सप्रेसवे। इसका आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने निरीक्षण किया।

गुरुग्राम से दिल्ली द्वारका के लिए इस एक्सप्रेस वे को तैयार किया गया है। यही नहीं दिल्ली जयपुर हाईवे से इसकी कनेक्टिविटी की गई है। इससे अब लोगों का सफर काफी आसान हो जायेगा। यही नहीं 10 हजार करोड रुपए की लागत से बने इस एक्सप्रेस-वे पर तमाम सुविधाएं हैं और लोगों को बेहतर सफर के साथ समय की बचत होगी।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल के पास द्वारका एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी पर पहुंचे। उन्होंने यहां निरीक्षण किया और उसके बाद सीधे दिल्ली द्वारका के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!