महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । महेंद्रगढ़ रोटरी क्लब महेंद्रगढ़ अब जरूरतमंदों को उनके घर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया करवाएगा। कार्यक्रम के संयोजक सुजान गुप्ता, गोपेश मेहता व गौरव गुप्ता ने बताया जिस किसी मरीज को ऑक्सीजन लेने में परेशानी हो वो रोटरी क्लब के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकता है और जब तक मरीज ठीक नही हो जाता तब तक वह इसे उपयोग कर सकता है।
उन्होंने कहा रोटरी क्लब ने कोरोना काल में भी कोरोना के मरीजों व उनके परिवारों को नि:शुल्क भोजन व ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवाए थे और जिले में सबसे पहले वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की थी तभी से लगातार मानव सेवा के लिए रोटरी क्लब तरह-तरह के कार्य करती रहती है ।
क्लब के प्रधान मुकेश मेहता व सचिव सुशील शर्मा ने सबसे पहले ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के सहयोग के लिए नारनौल क्लब का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मानव सेवा के लिए समर्पित क्लब जीवन से संघर्ष कर रहे मरीजों के लिए उनके घर पर ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाने का एक नई पहल की है जो लोगों की प्राण की रक्षा करेगा यह जीवन दान देने जैसा पुण्य का कार्य होगा।
इस अवसर पर नारनौल रोटरी क्लब से संजय गर्ग, प्रवीण संघी, राजकुमार यादव, पारस चौधरी, नरेश गोगिया,बसंत गोयल, नरेश चेयरमैन, मनीष अग्रवाल, नवीन मित्तल, आनन्द शर्मा, दलीप गोस्वामी, सुरेश सैनी, प्रवीण दीवान, सहित क्लब के सभी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।