मकान की फोटो खींच रहे युवक बनाया बंधक, कोर्ट से स्टे के बाद भी चल रहा काम

  • पुलिस-सरपंच जाकर प्रतिनिधि ने कराया मुक्त

सतनाली @ कानोड न्यूज | गांव डालनवास में मकान बना रहे लोगों ने कोर्ट के आदेश के बाद भी काम नहीं रोका। इस पर दूसरे पक्ष का युवक मोबाइल फोन से फोटोग्राफी करने लगा तो कुछ लोगों ने उसे पकड़ कर मोबाइल छीन कर उसे कमरे में बंधक बना लिया। सरपंच प्रतिनिधि व पुलिस के आने के बाद उसको छुड़वाया गया। सतनाली पुलिस ने धारा 147, 149, 323, 342, 365, 379A, 506 IPC के तहत मामला दर्ज किया है।

गांव डालनवास निवासी वीरेंद्र सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में बताया की उसकी 1 एकड़ जमीन खेवट नंबर 28-29 है। जिसमें सतीश व विनोद डालनवास निवासी चोरी से उसके खेत में मकान बना रहे थे। उसने कोर्ट का सहारा लेकर उस पर स्टे करवा दिया था, इसके बावजूद भी वह काम रहे थे।

उसने खेत में जाकर मकान बनाते हुए की फोटो खींची। अचानक विनोद, सतीश, अकिंत, सरोज, विमला व सुमन जो वहां पर कार्य कर रहे थे, ने अचानक उस पर हमला कर दिया। उसका मोबाइल फोन झपट लिया। वे उसे उठा कर खेत के मकान में ले गए और बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने स्वयं ही 112 पर कॉल करके पुलिस व ओमवीर सरपंच प्रति निधि को बुला लिया।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!