बस के अंदर रखे बैग से लाखों के गहने हुए चोरी, नीरपुर में उतरे आरोपी CCTV में कैद, पुलिस कर रही तलाश

नारनौल @ कानोड न्यूज | शहर में अज्ञात चोरों ने बस में बैठी महिला के बैग से सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान चुरा लिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी 5 हैं, जो नारनौल से बस में बैठकर नीरपुर तक गए तथा नीरपुर में एक साथ उतरे। इसकी एक CCTV फुटेज भी वायरल हुई है, जिसमें नीरपुर स्टैंड से 5 लोग बस से उतरकर वापस नारनौल आ रहे हैं।

उल्टी आने का बहाना कर खिड़की के पास बैठा व्यक्ति
पुलिस को दी शिकायत में मोहल्ला पीरआगा के पवन कुमार ने बताया कि पिछले दिनों वह अपनी पत्नी स्वाति, बहन तथा भांजे को रेवाड़ी शादी में जाने के लिए बस स्टैंड छोड़ने गया था। वह बस में पीछे बैठ गया। सामान बैग और सूटकेस पास में रख लिए। इस दौरान कोई व्यक्ति आया तथा उसने कहा कि वह बीमार है तथा उल्टी करता है। इसलिए खिड़की के पास बैठना चाह रहा है, जिसके बाद वह खिड़की की तरफ आ गया।

पांचों व्यक्ति ऑटो में बैठकर वापस नारनौल भी आए
संदिग्ध आदमी नीरपुर बस अड्डे पर उतर गया और वे सभी अपने घर चले गए। पत्नी ने अगले दिन फोन करके कहा कि बैग में जो गहने रखे थे, वह नहीं हैं। उसने कई जगह तलाश की तथा परिवार वालों से भी पूछा, लेकिन गहने कहीं नहीं मिले। पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसे शक है कि बस में बैठे व्यक्ति ने ही उसके जेवरात चुराए हैं। इसके बाद वह नीरपुर बस अड्डे पर गया तथा CCTV फुटेज चैक की तो 5 लोग उतरते दिखे।

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि CCTV के अनुसार, 5 व्यक्ति उसी बस से उतर कर नीरपुर से वापस टेंपो में बैठकर नारनौल आए हैं। वहीं बैग में रखी सोने की झुमकी, 4 सोने की चूड़ियां, सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी पाजेब, चांदी की गले की कंठी का सेट तथा 10 हजार रुपए गायब हुए हैं।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!